NIA put a reward of 25 lakhs on Dawood Ibrahim.
नई दिल्ली- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) दाउद और उसके गुर्गों पर इनाम रखने के साथ ही उनकी ताजा तस्वीरें जारी की है.. एनआईए ने दाऊद के खास माने छोटा शकील, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन की नई तस्वीरें जारी की हैं।
एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा है.. अगर कोई व्यक्ति दाऊद के बारे में सूचना देता है तो उसे 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.. दाऊद 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में मुख्य आरोपी है..इसके अलावा एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील पर 20 लाख.. अनीस इब्राहिम शेख, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपए का नकद इनाम रखा है.. ये सभी 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में वांछित आरोपी हैं.. एजेंसी ने फरवरी में ‘डी कंपनी’ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एनआईए ने एक बयान जारी कर बताया कि दाऊद इब्राहिम को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित है.. वह एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क चलाता है.. इसका नाम डी-कंपनी है..इसमें अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिकना और टाइगर मेमन जैसे लोग शामिल हैं।
एनआईए ने भले ही उस पर इनाम रखा है लेकिन यह सबको मालूम है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची एक फार्म हाउस में छिपा बैठा है.. कराची में उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सरपरस्ती हासिल है। दाऊद भारत में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहा है । दाउद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था.. दाउद भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.