लाइफस्टाइल

एक्सरसाइज और डाइटिंग के बाद भी नहीं कम हो रहा वजन, ये चीजें हो सकती हैं वजह

Weight Loss Tips: आजकल ज्यादातर लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं. हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है, इसलिए वे वजन घटाने के लिए तमाम तरह की चीजें करता है. कई लोग का वजन आसानी से घट जाता है. वहीं कुछ लोगो का वजन  तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं घटता है. क्या आप जानते है इन चीजों का कारण क्या है? अगर नहीं, तो हम आपको इसके वजह बताएंगे वेट लॉस जर्नी के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

थायराइड होना

थायराइड गले में सामने की तरफ स्थित एक ग्रंथि होती है, जो हॉर्मोन का उत्पादन करती है. साथ ही मेटाबॉलिज्म को भी नियंत्रित करती है. जब थायराइड ग्लैंड बहुत कम मात्रा में हार्मोन का उत्पादन करती है, तो इससे वजन बढ़ने लगता है. दरअसल, थायराइड का सही से काम न करने की वजह से मेटाबॉलिज्म कमजोर पड़ जाता है. अगर आप तमाम कोशिशों के बाद भी अपना वजन नहीं घटा पा रहे हैं, तो हो सकता है आपका थायराइड ग्रंथि सही से काम न कर रही हो. ऐसे में आपको अपना थायराइड जांच करवाना चाहिए.

लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहना

अगर आप लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं, फिजिकली एक्टिव नहीं रहते हैं तो हो सकता है आपको वजन घटाने में मुश्कलों का सामना करना पड़े. कई लोग सुबह वर्कआउट करते हैं, लेकिन फिर पूरे दिनभर बैठे रहते हैं ऐसे में भी वजन आसानी से नहीं घटता है. अगर आपका डेस्क वर्क है, तो आप थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक लेते रहें. इससे आपको वजन घटाने में आसानी होगी. साथ ही खाना खाने के बाद भी टहलने की आदत जरूर डालें.

पानी कम पीना

अगर आपको प्यास लगती है, तो आप सोडा ड्रिंक, जूस या कॉफी पीना पसंद करते हैं तो इस स्थिति में भी वजन घटाने में कठिनाई आ सकती है. सॉफ्ट ड्रिंक्स सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं, इससे मोटापा भी बढ़ता है. दरअसल, इन ड्रिंक्स में शुगर लेवल अधिक होता है जिससे वजन बढ़ जाता है. अगर आप सच में वजन घटाना चाहते हैं, तो दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास ताजा पानी जरूर पिएं.

कम प्रोटीन लेना

आप अच्छी डाइट ले रहे हैं, साथ ही फिजिकली भी एक्टिव है लेकिन फिर भी वजन नहीं घट रहा है तो हो सकता है आपके शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो. जब शरीर में विटामिन सी और ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी होती है, तो इससे मोटापा अधिक बढ़ सकता है. इसलिए अगर आप वजन घटाने का सोच रहे हैं, तो विटामिन सी और ओमेगा 3 को भी अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

स्ट्रेस लेना

तनाव और मोटापे का गहरा संबंध है. तनाव में रहने से शरीर में कार्टिसोल हार्मोन का उत्पादन होता है, ये हार्मोन ब्लड शुगर का स्तर बढ़ाते हैं. कार्टिसोल का अधिक उत्पादन शरीर में फैट बढ़ाता है. अगर आप हमेशा तनाव में रहते हैं, तो भी आपको वजन घटाने में मुश्किल आ सकती है. इसलिए वजन घटाने के लिए अच्छी डाइट, एक्सरसाइज के साथ ही तनाव मुक्त रहना भी बहुत जरूरी है.

डाइजेस्टिव सिस्टम में दिक्कत होना

चाहे आप कितनी भी अच्छे से एक्सरसाइज कर लें और कितना सख्त होकर अपनी डाइट का पालन करें, लेकिन अगर आपकी पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं कर पा रहा है तो आप अपना वजन कम नहीं कर पाएंगे. खराब पाचन हमारे द्वारा खाए गए भोजन को सामान्य रूप से अवशोषित नहीं कर पाता है और इस कारण से शरीर का वजन कम होने लगता है.

 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

8 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

13 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

43 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

43 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

1 hour ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

2 hours ago