Smoking Side Effects: धूम्रपान का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं. कई महिलाएं तो इस गफलत में हैं कि सिगरेट और शराब का सेवन मोज मस्ती के लिए करती है. इस वजह से संभ्रांत वर्ग की कई महिलाएं सिगरेट और शराब को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. चिकित्सक भी इसके खतरे से चेतावनी देते रहते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं धुम्रपान से किन बिमारियों की समस्या हो सकती है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, औसतन हर दिन 52 से 70 गर्भवती महिलाओं की मृत्यु धुम्रपान के कारण होती है. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से मातृत्व मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसके सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं. लेकिन, मौजूदा समय में यह सवाल भी उठ रहा है कि जिस तरह से महिलाओं के बीच धूम्रपान का चलन बढ़ रहा है, उससे उनके गर्भावस्था के दौरान किस तरह का दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
अगर कोई युवती अभी 18 साल की है और वो 25 साल की उम्र तक लगातार धूम्रपान करती है. इसके बाद जब उसकी शादी होगी और वो गर्भवती होगी, तो ऐसी स्थिति में उसके और उसके बच्चे के स्वास्थ्य पर किस तरह का दुष्प्रभाव पड़ सकता है.
डॉ. आस्था दयाल बताती हैं कि धूम्रपान हर किसी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. चाहे वो पुरुष हो या स्त्री, लेकिन जब स्त्री की बात आती है, तो उनके स्वास्थ्य और उनकी आंतरिक संरचना पुरुषों की तुलना में कई पहलुओं से भिन्न होती है. ऐसी स्थिति में उन्हें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि युवतियां आगे चलकर मां बनेंगी, तो वो कई मामलों में पुरुषों से बेहद अलग हो जाती हैं.
डॉ. बताती हैं कि जो महिलाएं धूम्रपान करती हैं, उनमें अन्य महिलाओं की तुलना में गर्भपात का खतरा ज्यादा होता है. धूम्रपान करने वाली महिलाओं में गर्भपात का खतरा 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में महिलाओं को अपने बेहतर भविष्य के लिए धूम्रपान को छोड़ना अच्छा कदम साबित होगा.
डॉ. के मुताबिक इसके साथ ही धूम्रपान करने वाली महिलाओं में प्रीमैच्योर डिलीवरी जैसी स्थिति भी देखने को मिलती है. ऐसी महिलाओं में 37 हफ्ते से पहले प्रसव की आशंका बनी रहती है. इस वजह से बच्चे को आईसीयू में रखा जाता है. बच्चा बहुत कमजोर होता है और उसे आगे चलकर भी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
डॉ. आस्था बताती हैं कि धूम्रपान करने वाली महिलाओं के बच्चे का वजन सामान्य रूप से कम देखा गया है. इसके अलावा, धूम्रपान करने वाली महिलाओं का बच्चा गर्भ में भी मर जाता है. धूम्रपान करने वाली महिलाओं के बच्चों को उचित पोषण नहीं मिल पाता है. कई बार यह मां और बच्चे दोनों की जान के लिए खतरा बन जाता है. आगे चलकर ऐसे बच्चों में अस्थमा की शिकायत देखने को मिलती है. इसके अलावा, ऐसे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास अन्य बच्चों की तुलना में कम देखा गया है.
-भारत एक्सप्रेस
UP NEWS: उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत देश की पहली निजी टाइटेनियम और…
LIC ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए WhatsApp पर प्रीमियम भुगतान की सुविधा शुरू की. अब…
दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल में हार के…
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बनी सहमति को लेकर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया सामने आई है.…
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से अपील की कि पहलगाम आतंकी हमले,…
Buddha Purnima 2025: गौतम बुद्ध के उपदेश लोगों के लिए प्रेरणा के बड़े स्रोत है.…