भगवान शंकर
Sawan: सावन के पावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है और भोलेनाथ के भक्तों के जयकारों से शिवालय गूंज रहा है. वहीं सावन में पड़ने वाले सोमवार को भी बहुत ही खास माना जा रहा है. आमतौर पर की जाने वाली पूजा के अलावा अगर सावन के दिनों में कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं तो मान्यता है कि उन से दुगना फल मिलता है और महादेव की कृपा से वह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिव जी को चढ़ाने वाली उनकी प्रिय वस्तुओं में बेलपत्र एक है. धार्मिक ग्रंथों में बेलपत्र से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों से भक्त शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. आइए जानते हैं बेलपत्र से जुड़े उपायों के बारे में.
भी तरह की मनोकामना पूरी करवाने
भगवान शिव जी को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र में तीन पत्तियों को एक पत्ता माना जाता है. वहीं पूरे श्रद्धा भाव से बेलपत्र अर्पित करने पर भगवान शिव जी की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन इसके लिए बेलपत्र को एक दिन पहले तोड़ लिया जाना चाहिए. यह भी ध्यान रहे कि बेलपत्र में किसी भी तरह का कोई छेद या कटे फटे का निशान ना हो. बेलपत्र को चढ़ाने से पहले गंगाजल से धोने और उस पर ओम नमः शिवाय चंदन से लिखते हुए भगवान शिव को अर्पित करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
धन लाभ के लिए करें ये उपाय
यदि आप तंगहाली के दौर से गुजर रहे हैं और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और पैसा कमाने के बावजूद भी पैसा आपके हाथ में नहीं टिकता तो बेलपत्र के यह उपाय करने से आपको लाभ मिल सकता है. इसके लिए आपको सावन में सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाना होगा और उसके बाद उस बेलपत्र को अपने पर्स में या फिर उस जगह पर आप जहां आप पैसे रखते हैं वहां पर रखना होगा. माना जाता है कि इससे शिव जी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में बरक्कत बनी रहती है.
संतान प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
जिस किसी भी दंपत्ति को संतान से जुड़ी समस्या है तो सावन के पावन महीने में उनके लिए यह उपाय लाभदायक है. इसके लिए अपनी उम्र की संख्या के बराबर के बेलपत्र ले लें फिर साथ में एक किसी पात्र में कच्चा दूध लेकर बेलपत्र को दूध में डूबोते हुए शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस दौरान आपको ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करना होगा. कम से कम 7 सोमवार इस उपाय को करने से लाभ मिलता है.
शीघ्र विवाह के लिए करें यह उपाय
सावन का महीना अविवाहित लोगों के लिए भी खास माना जाता है. सोमवार व्रत के अलावा पांच सोमवार को नियमित तौर पर 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. बेलपत्र चढ़ाने के दौरान आपको भी 108 बाहर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना होगा. इसके साथ ही माता पार्वती की पूजा भी करनी होगी. इससे विवाह के योग बनने शुरू हो जाते हैं और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है.