Chhath Puja 2024 Prasad: चार दिवसीय लोक आस्था महापर्व छठ आज यानी 5 नवंबर से शुरू हो गया है. इस दौरान 6 नवंबर को खरना पूजा होगी. जबकि, 7 तारीख को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा. छठ महापर्व को सूर्य षष्ठी भी कहा जाती है. इस पर्व में मुख्य रूप से सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. छठ व्रती इस दिन 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं. छठ पूजा के लिए घरों में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक प्रसाद तैयार किए जाते हैं. बता दें कि छठ पूजा का मुख्य प्रसाद ठेकुआ और पूड़ी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि छठ पूजा का प्रसाद बनाने में किन गलतियों को नहीं करनी चाहिए.
छठ पूजा का प्रसाद तैयार करने में शुद्धता और पवित्रता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता है. इसलिए छठ पूजा का प्रसाद तैयार करते वक्त लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि छठी मैया का प्रसाद बेहद पवित्र, शुद्ध और घी में बना होना चाहिए. वैसे, सरसों तेल या रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
छठ पूजा का प्रसाद तैयार करने से पहले हाथ और पैर को अच्छे से धोना चाहिए. इसके बाद गंगाजल से शुद्ध होकर प्रसाद तैयार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा है छठ पर्व, यहां जानें नहाय-खाय से लेकर अर्घ्य की प्रमुख तिथियां
छठ पूजा का प्रसाद बनाने से पहले स्नान करना ना भलें. मान्यता है कि छठ पूजा का प्रसाद बनाने से पहले स्नान कर लेना चाहिए और फिर उसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही पूजा घर में प्रसाद की तैयारी करनी चाहिए.
छठ पूजा के दिन घर में खाना बनाने के सेंधा नमक का ही उपयोग करना अच्छा माना गया है.
छठ पूजा में ठेकुआ का विशेष महत्व है. इस पारंपरिक पकवान को बनाने के लिए सिर्फ गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि, गुड़ को शुद्ध माना गया है.
चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जबकि, आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होता है. इस साल छठ पूजा का संध्याकालीन अर्घ्य 7 नवंबर को दिया जाएगा. वहीं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य 8 तारीख को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कब दिया जाएगा सूर्य देव को पहला अर्घ्य, जानें डेट शुभ मुहूर्त और खास नियम
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…