Bharat Express

देवउठनी एकादशी पर तुलसी में अर्पित करें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से दिन-रात होगी तरक्की

Dev Uthani Ekadashi 2024: इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन तुलसी में कुछ चीजें अर्पित करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Dev Uthani Ekadashi 2024

देवउठनी एकादशी 2024.

Dev Uthani Ekadashi 2024 Upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत मंगलवार, 12 नवंबर को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद योगनिद्रा से जागेंगे. धार्मिक मान्यता है कि जो इस एकादशी के दिन व्रत रखता है उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी का विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. कहते हैं कि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. ऐसे में देवउठनी एकादशी पर उनके प्रिय तुलसी को कुछ चीजें अवश्य अर्पित करनी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी में किन चीजों को अर्पित करना शुभ और लाभकारी रहेगा.

लाल रंग की चुनरी

शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन-वैभव की कमी नहीं होती. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा से जीवन में धन-दौलत की प्राप्ति होती है. सुख और ऐश्वर्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

पीले धागे

देवउठनी एकादशी के दिन पीले धागे (कलावे) में 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के गमले में बांध दें. ऐसा करने के बाद तुलसी के सामने प्रार्थना करें. माना जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन ऐसा करने से तुलसी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

लाल कलावा

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल रंग का कलावा चढ़ना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन की हर मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही साथ मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा बनी रहती है.

कच्चा दूध

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने के बाद तुलसी माता से अपनी सुख-समृद्धि की कामना करें.

11 तुलसी के पत्ते

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 11 तुलसी के पत्ते अर्पित करें. जिन लोगों की शादी में देरी हो रही है या विवाह नहीं हो पा रहा है उन्हें ये उपाय जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन यह उपाय करने से शीघ्र विवाह का योग बनता है.

Also Read