Bharat Express

हथेली पर इन जगहों पर है तिल तो फिर जान लें किस्मत आप पर कितनी है मेहरबान

Mole On Palm: माना जाता है कि हथेली पर बने कुछ तिल जहां बहुत ही शुभ होते हैं और यह व्यक्ति के अच्छे भाग्य को बताते हैं वहीं कुछ तिल बहुत ही अशुभ भी होते हैं.

Mole On Palm: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर अलग-अलग जगहों पर तिल होने के विशेष मायने हैं. हर इंसान के शरीर में बना तिल उसकी किस्मत के बारे में बहुत कुछ बताता है. वहीं हथेली पर मौजूद तिल भी इंसान के बारे में बहुत कुछ बताता है. माना जाता है कि हथेली पर बने कुछ तिल जहां बहुत ही शुभ होते हैं और यह व्यक्ति के अच्छे भाग्य को बताते हैं वहीं कुछ तिल बहुत ही अशुभ भी होते हैं. हथेली के ऊपरी हिस्से पर तिल होने को लेकर कहा जाता है कि यह व्यक्ति को धनवान बनाता है वहीं बाएं हाथ पर बना तिल अधिक खर्चे के बारे में बताता है. आइए जानते हैं तिलों से जुड़े इस रहस्य के बारे में.

अंगूठे पर तिल है तो होता है यह लाभ

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस किसी भी शख्स के अंगूठे पर तिल होता है समाज ऐसे लोगों को बहुत सम्मान की नजरों से देखता है. माना जाता है कि ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. वहीं ऐसे लोग व्यवहारिक होते हैं. इनके व्यवहार की वजह से इनका कोई भी काम जल्दी नहीं रुकता.

मध्यमा उंगली पर तिल दिलाएगा यह लाभ

मध्यमा उंगली पर तिल बहुत ही भाग्यशाली लोगों के हाथ में होता हैं. सामुद्रिक शास्त्र में बहुत ही भाग्यशाली माना गया है. ऐसे लोगों का जीवन खुशहाल रहता है औऱ धन के मामले में भी यह काफी लकी होते हैं.

अनामिका उंगली पर तिल

अनामिका उंगली पर जिस किसी के भी तिल है उसकी सरकारी नौकरी लगने की संभावना ज्यादा रहती है. थोड़े से प्रयास में ऐसे लोग सरकारी नौकरी पाने में सफल रहते हैं.वहीं आर्थिक रुप से भी ये समृद्ध रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन में इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने से दूर होता है कुंडली में मौजूद चंद्र दोष

छोटी उंगली पर तिल वाले लोग रहें सावधान

छोटी उंगली पर जिस किसी के भी तिल होता है ऐसे लोग धनवान तो होते हैं लेकिन जीवन में कई दूसरी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. इस कारण इनको कुछ दुख भी उठाने पड़ते हैं. ऐसे लोगों को सेहत और रिश्तो के मामले में सावधान रहना चाहिए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read