Sawan 2024 Parthiv Shivling Puja: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. शिव-भक्तों के लिए सावन का पूरा महीना खास होता है. इस दौरान देशभर के शिव मंदिर में भक्तों की सैलाव उमड़ पड़ता है. भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि भोलेनाथ भक्तों की उपासना से जल्द ही प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूरी कर देते हैं. कई शिवभक्त सावन में रोज मंदिर नहीं जा पाते हैं, ऐसे में घर पर शिवजी की पूजा किस प्रकार करें, जानिए.
सावन का महीना इसलिए भी खास होता है क्योंकि इस दौरान ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हेतु शिव भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं. भक्त कोसों दूर की कांवड़ यात्रा करके शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि सावन में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करने से भगवान शिव अत्यधिक प्रसन्न होते हैं, जिससे भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. सावन मास में जो भक्त रोजाना मंदिर नहीं जा सकते हैं, वे घर में शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, सावन के दौरान घर में पार्थिव शिवलिंग की पूजा जा सकती है. ऐसे में जो भक्त मंदिर नहीं जा सकते हैं उन्हें घर पर ही पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करके पूजा कर सकते हैं. मान्यता है कि रोजाना पार्थिव शिवलिंग पर जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही साथ भक्तों को हर मनोकामना पूरी होती है.
सावन मास में पार्थिव शिवलिंग की विधिवत पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. मान्यता है कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा से संतान सुख भी प्राप्त होता है. इसके अलावा तमाम दुखों से मुक्ति मिलती है.
सावन मास में पार्थिव शिवलिंग की पूजा के लिए शिवलिंग के सामने मानसिक संकल्प लिया जाता है. इसके बाद मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिवजी के मंत्रों का जाप करते हुए उस पर एक-एक करके जल, फूल, बेलपत्र, भांग के पत्ते, धतूरा इत्यादि पूजन सामग्री अर्पित की जाती है. पार्थिव शिवलिंग पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या बेलपत्र पर नाम या इच्छा लिखकर चढ़ाने से नाराज हो जाएंगे भगवान शिव? जानें क्या है नियम
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…