Shani Jayanti 2024 Shani Shani Sade Sati Upay: ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल शनि जयंती 06 जून को पड़ने वाली है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो शनि की साढ़ेसाती अलग-अलग राशियों भिन्न-भिन्न प्रभाव पड़ता है. शनि के बुरे प्रभाव से जहां व्यक्ति को तमाम प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि का अच्छा प्रभाव इंसान को खुशहाल बना देता है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि महाराज जब कभी किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो उससे एक राशि आगे और पीछे शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. इस वक्त मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
शनि जयंती के दिन व्रत रखें और जरुरतमंदों के बीच अन्न या वस्त्र का दान करें. इसके अलावा शनिवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करें. मान्यता है कि शनि जयंती के दिन ऐसा करने से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं.
कहते हैं कि हनुमान जी की कृपा से शनि महाराज अधिक परेशान नहीं करते. ऐसे में प्रत्येक शनिवार को पीपल के नीचे तेल का दीया जलाएं. ऐसा करने से शनि-साढ़ेसाती का का असर धीरे-धीरे कम होता है.
शनि जयंती के दिन सुबह नहाने के बाद किसी शनि मंदिर में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए. शनि महाराज की मूर्ति पर सरसों का तेल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद शनि-प्रतिमा को जल से स्नान कराकर नीले फूल, चंदन लगाकर उनकी पूजा करनी चाहिए.
शनि जयंती पर शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा शनि देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए और गरीबों के बीच अन्न का दान करना चाहिए. शनि जयंती पर इस विधि से पूजन और उपाय करने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.
यह भी पढ़ें: कब है शनि जयंती? शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये हैं सबसे आसान उपाय
यह भी पढ़ें: कुंडली में हैं शनि के ये 3 शुभ योग, तो समझिए कभी खाली नहीं होगा धन का भंडार!
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…