Bharat Express

सूर्य-शनि की टेढ़ी नजर से इन 5 राशियों के जीवन में मचेगी उछल-पुथल, 16 अगस्त तक रहें सावधान!

Surya Shani Shadashtak Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य-शनि का षडाष्टक योग 5 राशियों के लिए शुभ नहीं है. इस योग के अशुभ प्रभाव से कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

surya shani astrology

शनि-सूर्य देव और राशिचक्र.

Surya Shani Shadashtak Yog Effect on Zodiac: ग्रहों के राजा सूर्य अपनी चाल बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य देव इस राशि में 16 अगस्त तक रहने वाले हैं. सूर्य के गोचर और शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में उपस्थिति की वजह से षडाष्टक योग का निर्माण हुआ है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जब सूर्य और शनि की मौजूदगी एक दूसरे के छठे और आठवें भाव में होती है तो षडाष्टक योग बनता है. वैदिक ज्योतिष में शनि-सूर्य के षडाष्टक योग को अच्छा नहीं माना गया है. ऐसे में इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में खास बदलाव देखा जा सकता है. षडाष्टक योग का किन 5 राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जानिए.

कर्क राशि

सूर्य-शनि का षडाष्टक योग कर्क राशि के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से आत्मविश्वास कमजोर होगा. कार्यों में साहस की कमी रहेगी. धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर विवादों से बचकर रहना होगा. मानसिक तनाव रहेगा.

सिंह राशि

नौकरीपेशा वालों के लिए शनि-सूर्य का षडाष्टक योग कई प्रकार की मुश्किलें खड़ा करेगा. पारिवारिक जीवन में उपल-पुथल की स्थिति बन सकती है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. ऐसे में लाइफ पार्टनर की बातों को अनसुना करने से बचना होगा. धन के मामले में खास सतर्क रहना होगा अन्यथा नुकासान हो सकता है.

कन्या राशि

षडाष्टक योग के अशुभ से विरोधी हावी रहेगा. कार्यस्थल पर मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आधिकारियों की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा. धन को लेकर कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें. सामाजिक जीवन में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में कमी आएगी. व्यापार में धन के निवेश को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा भरी मुश्किल हो सकती है.

धनु राशि

धनु राशि के लिए शनि-सूर्य का षडाष्टक योग अनेक प्रकार की परेशानियों का कारण बनेगा. पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. किसी भी प्रकार के विवाद से बचकर रहना होगा, नहीं तो कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर परेशानियों का समना करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि

सूर्य-शनि का षडाष्टक योग दुर्घटना का कारण बनेगा. इस दौरान वाहन चलाते वक्त बेहद सतर्क रहना होगा. कार्यों में रुकावटें आएंगी. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी से विवाद हो सकता है. अनावश्यक वाद-विवादों से बचकर रहना होगा. कार्यस्थल पर परिस्थियां प्रतिकूल रहने वाली हैं. ऐसे में इस दौरान बेहद सावधान रहना होगा. धन के निवेश से आर्थिक नुकसान हो सकता है. आमदनी और खर्त का संतुलन बिगड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सूर्य-गोचर से बढ़ेंगी इन राशियों की मुश्किलें, कल से 30 दिनों तक रहना होगा खास सतर्क

यह भी पढ़ें: शनि के मार्गी होते ही पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, तमाम परेशानियों से मिलेगी मुक्ति



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read