Bharat Express

शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार होगा खत्म, जानें नवंबर-दिसंबर में कब-कब बजेगी शहनाई

Wedding Muhurat 2024: शादी-विवाह, मुंडन, उपनयन जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है. आइए जानते हैं कि नवंबर-दिसंबर में शादी, मुंडन और उपयनय संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त.

Wedding Muhurat

नवंबर-दिसंबर में शादी के लिए शुभ मुहूर्त.

Wedding Muhurat November December 2024: भगवान विष्णु जब योग निद्रा से जागते हैं तो उसके बाद तुलसी विवाह मनाया जाता है. तुलसी विवाह के बाद से ही शादी-विवाह जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु पाताल लोग में योगनिद्रा में रहते हैं. इसलिए, इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. शादी-विवाह, मुंडन, उपनयन जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस साल देवउठनी एकादशी के दिन यानी 12 नवंबर को भगवान विष्णु योगनिद्रा से बाहर आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं नवंबर-दिसंबर में शादी-विवाह, मुडंन और उपनयन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त.

नवंबर में शादी के लिए शुभ मुहूर्त

मिथिला पंचांग के अनुसार, नवंबर माह में शादी के लिए चार शुभ मुहूर्त बन रहे है. इस महीने की 18, 22, 25 और 27 तारीख शादी के लिए शुभ है.

दिसंबर में शादी के लिए शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस साल दिसंबर में शादी के लिए 5 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. दिसंबर माह की 1, 2, 5, 6 और 11 तारीख शादी के लिए शुभ है.

मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त

मिथिला पंचांग के अनुसार, नवंबर के महीने में मुंडन संस्कार के लिए 18 और 20 तारीख शुभ है. जबकि, दिसंबर में 5, 6 और 11 तारीख मुंडन के लिए शुभ है. वहीं, अगर बनारसी पंचांग की बात करें तो नवंबर महीने में इसके लिए शुभ मुहूर्त 29 तारीख है. जबकि, दिसंबर में 5, 6, 11 और 14 तारीख मुंडन के लिए शुभ है.

उपनयन के लिए शुभ मुहूर्त

नवंबर और दिसंबर में उपनयन संस्कार के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. उपनयन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त अगले साल फरवरी माह में 3 तारीख को है. इसके बाद मार्च महीने की 2, 5, 7 और 9 तारीख उपनयन संस्कार के लिए शुभ है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read