When Did Diwali Start Diwali 2024 Story: कार्तिक मास की अमास्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार गुरुवार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली को लेकर अक्सर लोगों की जिज्ञासा रहती है कि आखिर इस पर्व की शुरुआत कब से हुई. दिवाली से जुड़ी कुछ कथाएं हैं जो कि यह बताती है कि इस त्योहार कब से शुरू हुआ. आइए जानते हैं उन कथाओं के बारे में.
दिवाली का उल्लेख रामायण में किया गया है. महाकाव्य रामायण में बताया गया है कि जब भगवान राम, रावण का वध करके लंका से अपने अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे तो उस दिन पूरी अयोध्या नगरी दीपों के जगमगा रही थी. कहते हैं कि भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद आयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई गई थी. प्रत्येक गांव और नगर में दीप जलाए गए थे. कहते हैं कि तभी से दिवाली का यह पर्व हर साल मनाया जाने लगा.
पौराणिक मान्यताओं के अुसार, सतयुग में पहली दिवाली मनाई गई थी. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से देवताओं के वैद्य धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए धनतेरस के दिन धन धन्वंतरि जयंती मनाई जाती है. उसके बाद धन की देवी लक्ष्मी प्रकट हुईं, जिनका स्वागत दीप जलाकर किया गया.
यह भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर जरूर करें ये काम, नरक से मिलेगी मुक्ति, जानें यम दीपक जलाने की विधि और शुभ समय
पौराणिक ग्रंथों में दिवाली को लेकर एक कथा पांडवों के घर लौटने को लेकर भी है. कहा जाता है कि जब पांडव वनवास छोड़कर घर वापस लौटे तो इस खुशी में पूरी नगरी को दीपों से जममगा दिया गया. कहते हैं कि तभी से दिवाली की शुरुआत हुई.
पौराणिक कथा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की मदद से असुरराज नरकासुर का वध किया था. कहते हैं कि नकरासुर के स्त्री के हाथों वध होने का श्राप मिला था. जिस दिन नकरासुर का वध किया गया उस दिन कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि थी. कहते हैं कि नरकासुर के अत्याचार से मुक्ति दिलाने की खुशी में लोगों ने दीपोत्सव मनाया और उसके अगले दिन दिवाली मनाई गई.
यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, साल भर धन से भरी रहेगी तिजोरी!
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…