Bharat Express

छोटी दिवाली पर जरूर करें ये काम, नरक से मिलेगी मुक्ति, जानें यम दीपक जलाने की विधि और शुभ समय

Choti Diwali 2024: दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

choti diwali 2024

छोटी दिवाली 2024.

Choti Diwali 2024: इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है. ऐसे में इससे एक दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन यमराज की पूजा का विधान है. इसके अलावा इस दिन शाम के समय घर में दीपक दिखाया जाता है और उसके बाद उसे मेन गेट पर रख दिया जाता है. इसे यम दीपक कहते हैं. मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन यमराज के लिए तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. इसके अलावा छोटी दिवाली के दिन भगवान श्रीकृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था. ऐसे में आइए जानते हैं छोटी दिवाली की पूजा-विधि, दीया जलाने का शुभ समय और इसका महत्व.

यम दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त

छोटी दिवाली के शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, छोटी दिवाली 30 अक्टूबर( बुधवार) को है. इस दिन अभयंग स्नान अनुष्ठान करने के लिए शुभ समय सुबह 05.30 बजे से 06.38 बजे तक है. शाम को यम दीपक जलाने के लिए शुभ समय शाम 6 बजकर 06 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.

छोटी दिवाली पर कैसे जलाएं यम दीपक

दीर्घायु के लिए जलाएं इस तरह दीपक नरक चतुर्दशी पर मुख्य दीपक लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जलता है. इसको यमदेवता के लिए दीपदान कहते हैं. घर के मुख्य द्वार के बाएं ओर अनाज की ढ़ेरी रखें. इस पर सरसों के तेल का एक मुखी दीपक जलाएं. दीपक का मुख दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. अब वहां पुष्प और जल चढ़ाकर लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें.

नरक से मुक्ति के लिए किए जाते हैं ये उपाय

नरक चतुर्दशी पर सुबह तेल लगाकर चिचड़ी की पत्तियां (चिचड़ी- चमत्कारी पौधा) पानी में डालकर स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है. इस मौके पर ‘दरिद्रता जा लक्ष्मी आ’ कह घर की महिलाएं घर से गंदगी को घर से बाहर निकालती हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए ये है चौघड़िया मुहूर्त, नोट कर लें पूजन सामग्री और विधि



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read