खेल

निशानेबाज मानिनी कौशिक को लगा बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की पेरिस ओलंपिक के लिए ट्रायल की अपील

New Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने निशानेबाज मानिनी कौशिक की आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए महिला वर्ग में 50 मी राइफल 3 पोजीशन के लिए चयन ट्रायल में भाग लेने की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अपील को अनावश्यक मानते हुए खारिज कर दिया, क्योंकि ट्रायल पहले ही हो चुके हैं.

मानिनी कौशिक को लगा झटका

पीठ ने कहा, “अब बहुत देर हो चुकी है. आपकी प्रार्थना निष्फल है. यह खत्म हो गया है.” उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को ओलंपिक में भारत की संभावनाओं में बाधा डालने से बचने के लिए अभ्यास और प्रतियोगिता की तैयारी पर ध्यान देने की जरूरत है. कौशिक के वरिष्ठ वकील ने तर्क दिया कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और एकल न्यायाधीश का निर्णय गलत जानकारी पर आधारित था.

कोर्ट ने खारिज की ओलंपिक ट्रायल की अपील

हालांकि, अदालत ने कहा कि ट्रायल 22 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए और बताया कि उसे बाहर किये जाने के संबंध में कोई भी शिकायत जल्द ही उठाई जानी चाहिए थी. इससे पहले 15 मई को, एकल न्यायाधीश ने कौशिक की उन्हें बाहर किये जाने के खिलाफ प्रारंभिक याचिका को खारिज कर दिया था कौशिक ने इस आधार पर उन्हें बाहर किये जाने का विरोध किया था कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने 2023 में नए चयन मानदंड पेश किए थे, जिसके बारे में उनका दावा था कि इससे उनकी पात्रता में गलत तरीके से बदलाव आया है.

कौशिक ने तर्क दिया कि मूल मानदंडों के तहत, वह ट्रायल के लिए शीर्ष पांच उम्मीदवारों में से एक होती, क्योंकि तीन अन्य निशानेबाज जिनके पास ओलंपिक खेलों (क्यूआरओजी) के अंकों के लिए आवश्यक योग्यता रैंकिंग की कमी थी, उन्हें बाहर कर दिया गया होता. हालांकि, एकल न्यायाधीश ने पाया कि 2023 मानदंडों को चुनौती नहीं दी गई थी और उनके संशोधन के लिए एक वैध तर्क था.

अदालत ने यह भी कहा कि रियो डी जेनेरो में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन फाइनल ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप राइफल में भाग लेने की अनुमति नहीं दिए जाने के बारे में कौशिक की शिकायत का कोई खास महत्व नहीं है और वह एनआरएआई के फैसले का समर्थन करती है. इस प्रकार, अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि चयनित एथलीटों को बिना किसी कानूनी बाधा के अपनी तैयारी जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- CSK के सीईओ KS विश्वनाथन ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘फ्रेंचाइजी ने हमेशा उनके…’

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

10 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

25 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

28 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

32 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

3 hours ago