Bharat Express

England vs France, FIFA: रोमांचक मैच में फ्रांस ने इंग्लैंड को दी 2-1 से मात,  ओलिवर जीरूड ने दागा डिसाइडर

England vs France: यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. हालांकि, फ्रांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की.

FIFA

Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup)/ Twitter

England vs France, FIFA Highlights: फीफा का क्वार्टर फाइनल अब खत्म हो चुका है. शनिवार (10 दिसंबर) देर रात आठ से आगे जाने वाली चार टीमों का फैसला हो गया. एक बार फिर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर दिखा. फुटबॉल फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका है क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम पुर्तगाल (Portugal) का टूर्नामेंट से बाहर होना. वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने अपना एक और कदम ट्रॉफी की तरफ बढ़ा लिया है. इंग्लैंड और फ्रांस (England vs France) के बीच चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. हालांकि, फ्रांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की.

फ्रांस ने इंग्लैंड को दी 2-1 से मात

जिसमें फ्रांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही फ्रांस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. फ्रांस के लिए ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें और ओलिवर जीरूड ने 78वें मिनट में गोल दागा। अब उसका मुकाबला मोरक्को से होगा. बता दें, फ्रांस अब 2002 में ब्राजील के बाद लगातार लगातार फाइनलिस्ट बनने से एक जीत दूर है और 1962 में ब्राजील और 1938 में इटली के बाद ट्रॉफी बरकरार रखने वाली तीसरी टीम बनने से दो जीत दूर है.

ये भी पढ़ें: Morocco vs Portugal: पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा मोरक्को, पुर्तगाल और रोनाल्डो का टूटा सपना

फ्रांस को अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, हालांकि दो पुराने खेल प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहले टूर्नामेंट नॉकआउट मैच ने इस असाधारण क्वार्टर फाइनल सप्ताहांत के उत्साह को बनाए रखा.

पुर्तगाल और रोनाल्डो का टूटा सपना

मोरक्को की टीम ने इतिहास रचते हुए फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया. इसी के साथ मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकन टीम बन गई है.

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल

13 दिसंबर – क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)

14 दिसंबर – मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)

सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश

मोरक्को के लिए ये जीत बेहद खास है क्योंकि वो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है. पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टीम में कॉन्फिडेंस दिखा.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read

Latest