-भारत एक्सप्रेस
Georgina Rodríguez: पुर्तगाल के 2022 फीफा विश्व कप से बाहर होने के बाद पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने सोशल मीडिया पर कोच फर्नांडो सैंटोस (Fernando Santos) की खिंचाई की है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मोरक्को के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद, रोड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम पर कहा कि मोरक्को के खिलाफ पुर्तगाल की हार में सैंटोस ने बहुत बड़ी गलती की, जॉर्जीना ने यह भी कहा कि कि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कम नहीं आंक सकते.
रोड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज आपके दोस्त और कोच ने गलत फैसला किया. वह दोस्त जिसके लिए आपके पास प्रशंसा और सम्मान के इतने सारे शब्द हैं. ठीक उसी तरह जब आप खेल में उतरे, उसने देखा कि कैसे सब कुछ बदल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कम नहीं आंक सकते. न ही आप किसी के लिए खड़े हो सकते हैं कि वह इसके लायक नहीं है. जीवन हमें सबक देता है. आज हम हारे नहीं हैं, हमने सीखा है. ”
ये भी पढ़ें: VIDEO FIFA: आंखों में आंसू, झुके कंधे… Cristiano Ronaldo का सपना हुआ चकनाचूर
रोनाल्डो का यह आखिरी वर्ल्ड कप था
स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, उनका यह खिताब जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया. हैरानी की बात ये रही कि आखिरी दो मैच में रोनाल्डो स्टार्टिंग-11 का हिस्सा नहीं थे.
बता दें, रोनाल्डो को राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टर फ़ाइनल मैचों के लिए शुरुआती XI से बाहर किए जाने के बाद पुर्तगाल कैंप के भीतर तनाव की कई रिपोर्टें आई थीं. हालांकि, सांतोस ने बाहर आकर रोनाल्डो को एक महान खिलाड़ी बताया और कहा कि उन्हें बेंच पर बिठाने के अपने फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
हार के बाद टीम के मैनेजर ने कहा कि नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता, कोई पछतावा नहीं है. यह एक ऐसी टीम थी जो स्विट्जरलैंड के खिलाफ बहुत अच्छी खेली थी. क्रिस्टियानो एक महान खिलाड़ी है, वह तब आया जब हमें लगा कि यह जरूरी है.
मोरक्को से हार के बाद भावुक हुए रोनाल्डो
जैसा कि पहले भी कई बार देखा गया है, क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे भावुक फुटबॉलरों में से एक हैं और खेल के प्रति उनका जुनून काफी अलग है. मोरक्को द्वारा पुर्तगाल को फीफा विश्व कप से बाहर करने के बाद 37 वर्षीय ने एक बार फिर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. स्टेडियम से बाहर निकलते ही रोनाल्डो का दिल टूट गया और उनकी आंखों में आंसू थे. भले ही प्रशंसक किसी का भी समर्थन करते हों, कई लोगों ने बताया कि कैसे उन्हें हर समय के महान खिलाड़ियों में से एक को दर्द में देखकर दुख होता है.
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा…
Post Office Saving scheme: सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है और इसमें निवेश…
नासिक प्लांट को दोबारा से शुरू करना 'सुपर सुखोई' उन्नयन भारत के रक्षा क्षेत्र के…
दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल गया है. शुक्रवार को शहरी विकास…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं…
Kalki Mahotsav: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित कल्कि धाम में 108…