राजीव शुक्ला व शशि थरूर
ICC World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिलने पर मोहाली और इंदौर समेत देश के प्रमुख क्रिकेट केंद्रों के अधिकारियों ने निराशा जताई है. साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अहमदाबाद को ओपनिंग मैच और फाइनल मैच मिलने को लेकर आपत्ति जताते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम को मैच न मिलने पर निराशा जाहिर करते हुए शशि थरूर ने बीसीसीआई पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अब BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की तरफ से जवाब आया है.
राजीव शुक्ला ने कहा कि आईसीसी की तरफ से सभी आयोजन स्थलों को मंजूरी मिलनी होती है, यह पूरी तरह से बीसीसीआई के हाथ में नहीं है.इसलिए, जो लोग आपत्ति जता रहे हैं उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि इन स्थानों को चुनते समय हमें आईसीसी की सहमति की भी आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा, “यूपी को कभी भी विश्व कप की मेजबानी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में यह पहली बार है जब लखनऊ को विश्व कप की मेजबानी मिली है. राजीव शुक्ला ने मोहाली को लेकर कहा कि यह स्टेडियम ICC के मानकों पर खरा नहीं उतरा और इसलिए उसे वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिली.
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इंदौर को मैच न मिलने पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘इंदौर में 1987 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का मैच हुआ था. हमें दुख है कि इस बार इंदौर को बाहर रखा गया. पता नहीं बीसीसीआई की क्या मजबूरी थी. हमें लगा था कि इंदौर को मैच मिलेगा.’’
#WATCH | …"ICC has to approve all the venues, it is not purely in BCCI's hands. So, all those who're objecting should realise that we need consent of ICC also while choosing these venues": Rajeev Shukla, Vice-President, BCCI on ICC Cricket World Cup-2023 pic.twitter.com/2ImI3yi5bA
— ANI (@ANI) June 27, 2023
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख भड़क उठे शशि थरूर, इस वजह से दिखे नाराज, BCCI को भी लपेटा
पंजाब के खेल मंत्री ने भी जताई आपत्ति
वहीं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने विश्वकप मुकाबले की मेजबानी करने वाले शहरों में मोहाली को शामिल नहीं किए जाने की निंदा की. उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीति कारणों से प्रेरित है. उनका कहना है कि मोहाली क्रिकेट स्टेडियम 1996 और 2011 के विश्व कप के कुछ प्रमुख मुकाबलों का गवाह रहा है, लेकिन इस बार इसे एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया.
बता दें कि ICC और मेजबान बीसीसीआई ने मंगलवार को विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान किया था जिसमें 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक दस शहरों में मैच खेले जायेंगे. मोहाली, इंदौर, राजकोट, रांची और नागपुर को एक भी मैच नहीं मिला है.
-भारत एक्सप्रेस