India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया है. सोमवार को मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की जीत में ओपनर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई. मैच में 9 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
भारत की ओर मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत थी लेकिन भारतीय गेंदबाज दिन के शुरुआत से ही मेहमान टीम पर हावी नजर आए, जिसके चलते इंग्लिश टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे हार सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की ओर से ओपनर जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए.
भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (209) के दोहरे शतक की बदौलत 396 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली (76) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए. पहली पारी 143 रनों की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के (104) रनों की शतकीय पारी की बदौलत 255 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…