लियम लिविंग्सटन (फोटो- इंस्टाग्राम)
IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में नई उम्मीदों के साथ उतरी पंजाब किंग्स को निराशा हाथ लगी है. उसके लिए ये सीजन अच्छा नहीं गया और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब पंजाब की तरफ से खेल रहे खुंखार बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए वो सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है.
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है पंजाब
पंजाब किंग्स की टीम 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ आईपीएल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.वो 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के अंतिम पायदान पर स्थित है. इसी बीच टीम का एक खुंखार बल्लेबाज लिविंग्सटन अपने घर लौट गए. लिविंग्सटन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईपीएल का एक और साल हो गया, अगले महीने होने वाले विश्वकप के लिए घुटने को ठीक कराना पड़ेगा.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स के प्रशंसकों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि “टीम और निजी तौर पर ये सत्र निराशाजनक रहा लेकिन हमेशा कि तरह मैने आईपीएल में हर मिनट खेलने का लुफ्त उठाया”.
बता दें कि लिविंग्सटन इंग्लैंड लौटने के चलते 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पंजाब के अंतिम दो मैचों के लिए मौजूद नहीं होंगे. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार लिविंग्स्टन को चोट गंभीर नहीं है लेकिन इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने 22 मई से पाकिस्तान के विरुद्ध शुरू होने वाली घरेलू टी20 सीरीज से पहले उन्हें उपचार के लिए और अधिक टाइम देने का फैसला किया है.
लिविंग्स्टन आईपीएल 2024 में 7 मैचों में सिर्फ 111 बनाए हैं और उन्होंने 3 विकेट निकाले हैं. वहीं आपको बता दें कि IPL में खेल रहे इंग्लैंड के मोईन अली (सीएसके), सैम कुरेन व जॉनी बेयरस्टो(पंजाब किंग्स), जोस बटलर(राजस्थान रॉयल्स), विल जैक्स, रीस टॉपली (आरसीबी) और फिल सॉल्ट(केकेआर) भी इसी सप्ताह इंग्लैंड लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2024, GT Vs KKR: गुजरात टाइटंस के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा, घरेलू मैदान पर केकेआर से होगा सामना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.