WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 को लेकर शनिवार को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया. जिसमें अनकैप्ड प्लेयर काश्वी गौतम सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. गुजरात जॉयंट्स ने काश्वी को उनकी बेस प्राइज से 20 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा. इसके अलावा अनाबेल सदरलैंड भी दो करोड़ में बिकी. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. वहीं कर्नाटक की वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा. कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. आइए जानते हैं ऑक्शन के बाद किस टीम के पास कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.
हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, प्रियंका बाला, हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट, इसाबेल वोंग, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, प्रियंका बाला, जिन्तिमनी कलिता.
कीर्तन बालाकृष्णन (10 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख), एस सजना (15 लाख), शबनीम इस्माइल (1.2 करोड़)
स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, आशा शोभना, दिशा कसात, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, हीदर नाइट, एलिसे पेरी, इंद्राणी रॉय.
सोफी मोलिनक्स (10 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख), एस मेघना (30 लाख), केट क्रॉस (30 लाख), जॉर्जिया वेयरहैम (40 लाख), एकता बिष्ट (60 लाख)
शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, एलिस कैप्सी, तितास साधु, लॉरा हैरिस, मारिजेन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोडिग्स.
अश्वनी कुमार (10 लाख), अपर्णा मंडल (10 लाख), अनाबेल सदरलैंड (2 करोड़).
स्नेह राणा, तनुजा कंवर, हरलीन देयोल, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, बेथ मूनी.
ये भी पढ़ें- WPL Auction 2024: एक पारी में 10 विकेट झटककर मचाया था तहलका, ऑक्शन में बनी सबसे महंगी अनकैप्ट प्लेयर
तृषा पूजिता (10 लाख), कैथरीन ब्राइस (10 लाख), तरन्नुम पठान (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), वेदा कृष्णमूर्ति (30 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख), मेघना सिंह (30 लाख), फोएबे लिचफील्ड (1 करोड़), काश्वी गौतम (2 करोड़).
दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी, एलिसा हीली, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, लक्ष्मी यादव, लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्ववी चोपड़ा, एस. यशश्री, श्रेता सहरावत, ताहलिया मैकग्रा, सोफी एक्लेस्टोन.
साइमा ठाकोर (10 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), डेन वायट (30 लाख), गौहर सुल्ताना (30 लाख), वृंदा दिनेश (1.30 करोड़)
1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2…
महाराष्ट्र में लगभग नजर आ रही इस जीत पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए मतदाताओं…
Bihar By Election 2024: बिहार के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बीच राजद के…
भारतीय नागरिक पटेल, जिसे "डर्टी हैरी" नाम से भी जाना जाता है और फ्लोरिडा निवासी…
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में तिलक वर्मा…