Ravi Shastri on Team India: बीते एक साल टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल रहे हैं. क्योंकि भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान हैं. अब इस साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final), एशिया कप और घरेलू धरती पर वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए तैयार है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं और आईपीएल के आगामी सीजन के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं. अब, ऐसी खबरें आ रही हैं कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी लंबे समय तक खेल से दूर हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद, भारत के कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों को पर्याप्त रेस्ट देने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके बाद भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कार्यभार प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों और बोर्ड को इस पर गंभीरता से बात करने की जरूरत है.
रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बयान
रवि शास्त्री ने कहा, मुझे यह कल्पना करना मुश्किल लगता है, आप उस युग को देखें जिसमें हम खेले थे, उस समय जो सुविधाएं उपलब्ध थीं. आपने खिलाड़ियों को 8-10 साल आसानी से खेलते हुए पाया. उनमें से कई 8-10 महीने लगातार खेलते थे. मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हो रहा है.. शायद क्रिकेट बढ़ गया है, इस बारे में कोई सवाल नहीं है.
दुनिया भर में अलग-अलग लीग हैं. “शास्त्री ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कही. शास्त्री ने आगे सुझाव दिया कि यदि ज़रूरत हो, तो खिलाड़ियों को यह कहते हुए आईपीएल छोड़ देना चाहिए और बोर्ड को फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करनी चाहिए और खिलाड़ियों के लिए स्टैंड लेना चाहिए. शास्त्री ने आगे सुझाव दिया कि यदि आवश्यक हो, तो खिलाड़ियों को यह कहते हुए आईपीएल छोड़ देना चाहिए कि बोर्ड को फ्रेंचाइजी मालिकों के खिलाफ स्टैंड लेना चाहिए.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…