IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी और और केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इनकी रिप्लेसमेंट के तौपर पर वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है. बोर्ड की ओर से रिलीज में बताया गया है कि मेडिकल टीम रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दोनों की रिकवरी पर नजर रखे हुए है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले दोनों की रिकवरी मुश्किल है. इसलिए दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की जगह पर सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के लिए सरफराज खान टीम का हिस्सा थे. अहमदाबाद में खेले गए मैच में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में दो विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.
ये भी पढ़ें- ICC से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, नवंबर 2023 से लगे प्रतिबंध को हटाया
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…