IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी और और केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इनकी रिप्लेसमेंट के तौपर पर वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है. बोर्ड की ओर से रिलीज में बताया गया है कि मेडिकल टीम रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दोनों की रिकवरी पर नजर रखे हुए है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले दोनों की रिकवरी मुश्किल है. इसलिए दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की जगह पर सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के लिए सरफराज खान टीम का हिस्सा थे. अहमदाबाद में खेले गए मैच में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में दो विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.
ये भी पढ़ें- ICC से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिली बड़ी राहत, नवंबर 2023 से लगे प्रतिबंध को हटाया
राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…
अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…
Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…
अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…
Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक…