खेल

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय Team India में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल, आइए जानते हैं

T20 World Cup 2024, Team India: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूयॉर्क में हैं. वर्ल्ड कप के इस संस्करण में भारतीय टीम के कई बड़े नाम वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि कई खिलाड़ी का फॉर्म इस समय साधारण है, जिसके चलते टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां होंगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा को दी गई है. इस बार भारत को खिताब का दावेदार भी माना जा रहा है. आइए एक नजर डालते है टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर, जिनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई

रोहित शर्मा (कप्तान)- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वह 9वीं बार टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे. साल 2007 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक लगाया था. उसी साल भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 151 टी20 इंटरनेशनल मैच में 3974 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में टीम को उनसे शानदार शुरुआत दिलाने और बेहतरीन कप्तानी की उम्मीद रहेगी.

आइए जानते हैं सभी 15 खिलाड़ियों के बारे में

यशस्वी जायसवाल- टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो पहली ही गेंद से बाउंड्री लगाना शुरु कर देते हैं. साल 2023 में कड़ी मेहनत के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 502 रन बनाए हैं.

विराट कोहली- विराट कोहली को भारतीय टीम का रन मशीन भी कहा जाता है. आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग करने वाले कोहली इंटरनेशनल मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, कई एक्सपर्ट वर्ल्ड कप में उन्हें ओपनिंग करने की सलाह दे रहे हैं. इस बार का वर्ल्ड कप शायद विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. विराट कोहली ने अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4037 रन बनाए हैं. इसमें एख शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के बाद सूर्यकुमार इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें 360 डिग्री का बल्लेबाज कहा जाता है. स्काई के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर ने अब तक 60 टी20 आई मैचों में 2141 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं, ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

हार्दिक पंड्या- टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2024 का सीजन उनके लिए काफी खराब रहा था. हालांकि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो भारतीय टीम में मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 92 टी20आई खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1348 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 73 विकेट भी लिए हैं.

रवींद्र जडेजा- टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है. वह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर है. जडेजा अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 480 रन बनाए हैं और 53 विकेट चटकाए हैं.

शिवम दुबे- शिवम दुबे में छक्का लगाने की बेमिसाल काबिलियत है, इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है. जब भी टीम को जरूरत हुई है, दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है. दुबे गेंदबाजी भी करते हैं, ऐसे में वह टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. शिवम दुबे ने अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 276 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वह 8 विकेट भी चटकाए हैं.

अक्षर पटेल- अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वह टाइट गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. हालांकि, उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. अक्षर पटेल ने अभी तक 52 टी20 आई खेले हैं, जिसमें 361 रन बनाए हैं. वहीं 49 विकेट भी चटकाए हैं.

कुलदीप यादव- कुलदीप यादव पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी स्पीड पर नियंत्रण किया है, जिसके चलते उन्हें काफी विकेट मिल रहे हैं. टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज के रूप में वह पहली पसंद हो सकते हैं. उन्होंने अभी तक 35 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 59 विकेट चटकाए हैं.

युजवेंद्र चहल- युजवेंद्र चहल लेग स्पिन गेंदबाज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के काफी करीब . अभी तक उन्होंने 80 टी20आई खेले हैं, जिसमें उनके नाम 96 विकेट है. प्लेइंग इलेवन में अगर दो स्पिन गेंदबाज को रखा जाएगा तो कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल दिख सकते हैं.

अर्शदीप सिंह- तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. इस समय वह शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में वर्ल्ड कप में वह बेहतरीन साबित हो सकते हैं. अर्शदीप सिंह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 44 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 62 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद सिराज- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, पिछले दो साल में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है. गेंद को इनस्विंग कराने की उनकी क्षमता किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. सिराज ने अभी तक 10 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 4 विकेट चटकाए हैं.

जसप्रीत बुमराह- टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं. बुमराह की यॉर्कर फेंकने की क्षमता किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद.

ये भी पढ़ें- Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जन्मदिन के मौके पर लिखा भावुक पोस्ट

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

2 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

24 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

40 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

43 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

47 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago