Bharat Express

T20 वर्ल्ड कप: चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, सेमीफाइनल खेलने पर बना सस्पेंस

सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया के कैंप से बुरी खबर मिली है. मंगलवार सुबह  कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए.

क्या खेल पाएंगे रोहित शर्मा? 

बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित को चोट लगना ठीक संकेत तो नहीं रहे. लेकिन गनीमत ये रही चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. टीम के मेडिकल स्टाफ ने रोहित शर्मा की चोट का संज्ञान लिया और वो फिर से बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए.

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, जब उन्हें चोट लगी.उम्मीद है कि रोहित को लगी चोट ज्यादा गंभीर न हो, ताकि सेमीफाइनल में टीम इंडिया को किसी भी समस्या का शिकार न होना पड़े.

रोहित शर्मा की कप्तानी टीम की जान 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बीते 5 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने 4,53,15,2,15 रन की पारी खेली है. बल्लेबाजी के मोर्चे पर रोहित शर्मा ज्यादा सफल नजर नहीं हो पाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी अब तक काफी अच्छी रही है और टीम के अन्य खिलाड़ियों का उन्हें अच्छा साथ मिला है. ऐसे में सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का फिट होना टीम के लिए बेहद जरुरी है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

 

Bharat Express Live

Also Read