INDU19 vs SAU19: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम चरण में हैं. बेनोनी के विलोमूर पार्क में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 7 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारत के कप्तान उदय सहारन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की ओर से दिए गए 245 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही. पहले ही गेंद पर ओपनर आदर्श सिंह आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर मुशीर खाने भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 10वें ओवर में अर्शिन कुलकर्णी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. 12वें ओवर में 32 रन के स्कोर पर भारत के चौथे खिलाड़ी प्रियांशु मौलिया (5) भी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान उदय सहारन (81 रन) और सचिन धस (96 रन) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जीत के करीब पहुंचाया. सचिन धस के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश ने 10 रन की पारी खेली. राज लिंबानी ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. स्टीव स्टॉल्क 14 रन बनाकर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड टीगर खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. शुरुआती दो झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिचर्ड सेलेट्सवेन (64 रन) ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (76 रन) के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को बढ़ाया. कप्तान जुआन जेम्स (24 रन), ओलिवर व्हाइटहेड (22 रन), स्टिव स्टॉक (14 रन), दीवान मराइस (3 रन), ट्रिस्टन लुस (23*), रिले नॉर्टन (7* रन) बनाए. इस तरह से पूरी टीम 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.
साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस ने 3-3 विकेट चटकाए. कप्तान उदय सहारन और मुरुगन अभिषेक रन आउट हुए. भारत की ओर से राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन खर्च करके सर्वाधिक 3 विकेट झटका. ऑलराउंडर मुशीर खान ने दो विकेट चटकाए. जबकि नमन तिवारी और सौम्य पांडे को एक-एक सफलता मिली.
आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मराइस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका.
-भारत एक्सप्रेस
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…