खेल

Under-19 World Cup के फाइनल में 9वीं बार भारत, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात

INDU19 vs SAU19: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम चरण में हैं. बेनोनी के विलोमूर पार्क में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 7 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारत के कप्तान उदय सहारन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की ओर से दिए गए 245 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही. पहले ही गेंद पर ओपनर आदर्श सिंह आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर मुशीर खाने भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 10वें ओवर में अर्शिन कुलकर्णी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. 12वें ओवर में 32 रन के स्कोर पर भारत के चौथे खिलाड़ी प्रियांशु मौलिया (5) भी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान उदय सहारन (81 रन) और सचिन धस (96 रन) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जीत के करीब पहुंचाया. सचिन धस के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश ने 10 रन की पारी खेली. राज लिंबानी ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 244 रन

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. स्टीव स्टॉल्क 14 रन बनाकर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड टीगर खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. शुरुआती दो झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिचर्ड सेलेट्सवेन (64 रन) ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (76 रन) के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को बढ़ाया. कप्तान जुआन जेम्स (24 रन), ओलिवर व्हाइटहेड (22 रन), स्टिव स्टॉक (14 रन), दीवान मराइस (3 रन), ट्रिस्टन लुस (23*), रिले नॉर्टन (7* रन) बनाए. इस तरह से पूरी टीम 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.

उदय सहारन और मुरुगन अभिषेक रन आउट

साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस ने 3-3 विकेट चटकाए. कप्तान उदय सहारन और मुरुगन अभिषेक रन आउट हुए. भारत की ओर से राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन खर्च करके सर्वाधिक 3 विकेट झटका. ऑलराउंडर मुशीर खान ने दो विकेट चटकाए. जबकि नमन तिवारी और सौम्य पांडे को एक-एक सफलता मिली.

भारत अंडर-19 टीम प्लेइंग इलेवन

आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मराइस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका.

ये भी पढ़ें- NZ vs SA, 1st Test: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, एक टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक जड़कर विराट कोहली और जो रूट को छोड़ा पीछे

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Pakistan: पाकिस्तान में जनजातीय संघर्ष में 46 की मौत, 80 घायल, जानें क्या है वजह

संघर्ष की गंभीरता इतनी अधिक है कि पाराचिनार-पेशावर मुख्य सड़क और पाक-अफगान खारलाची सीमा को…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने ASI और केंद्र से जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित न करने के मनमोहन सिंह के फैसले वाली फाइल पेश करने का दिया आदेश

अदालत ने मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए हलफनामा…

6 hours ago

Haryana: चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, टिकट न मिलने से नाराज जसपाल आंतिल ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

जसपाल आंतिल ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपना सबकुछ…

6 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- किशोर प्रेम कानूनी ग्रे एरिया, इसे अपराध की श्रेणी में रखना बहस का मुद्दा

अदालत ने कहा कि ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं, जिनमें 17 वर्ष…

7 hours ago

Ujjain: महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के पास गिरी दीवार, दो की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उज्जैन में महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के पास बनी एक दीवार ढह गई.…

7 hours ago

जापान के पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा होंगे देश के अगले PM, साने ताकाइची को चुनाव में दी करारी शिकस्त

इशिबा ने एलडीपी मुख्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए पार्टी के भीतर एकता का…

8 hours ago