भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया (फोटो- बीसीसीआई)
INDU19 vs SAU19: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम चरण में हैं. बेनोनी के विलोमूर पार्क में मंगलवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 7 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. भारत के कप्तान उदय सहारन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
India make it to their fifth consecutive Men’s #U19WorldCup Final 🎉 pic.twitter.com/ESSKCLv7GC
— ICC (@ICC) February 6, 2024
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की ओर से दिए गए 245 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही. पहले ही गेंद पर ओपनर आदर्श सिंह आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर मुशीर खाने भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 10वें ओवर में अर्शिन कुलकर्णी भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. 12वें ओवर में 32 रन के स्कोर पर भारत के चौथे खिलाड़ी प्रियांशु मौलिया (5) भी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान उदय सहारन (81 रन) और सचिन धस (96 रन) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जीत के करीब पहुंचाया. सचिन धस के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश ने 10 रन की पारी खेली. राज लिंबानी ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
India overcame a feisty South Africa to make it to the #U19WorldCup 2024 final 🤩#INDvSA pic.twitter.com/lf9e7Y60Bb
— ICC (@ICC) February 6, 2024
साउथ अफ्रीका ने बनाए 244 रन
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. स्टीव स्टॉल्क 14 रन बनाकर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड टीगर खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. शुरुआती दो झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिचर्ड सेलेट्सवेन (64 रन) ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (76 रन) के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पारी को बढ़ाया. कप्तान जुआन जेम्स (24 रन), ओलिवर व्हाइटहेड (22 रन), स्टिव स्टॉक (14 रन), दीवान मराइस (3 रन), ट्रिस्टन लुस (23*), रिले नॉर्टन (7* रन) बनाए. इस तरह से पूरी टीम 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.
The #BoysInBlue are into the FINAL of the #U19WorldCup! 🥳
A thrilling 2⃣-wicket win over South Africa U-19 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/wMxe7gVAiL
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
उदय सहारन और मुरुगन अभिषेक रन आउट
साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस ने 3-3 विकेट चटकाए. कप्तान उदय सहारन और मुरुगन अभिषेक रन आउट हुए. भारत की ओर से राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन खर्च करके सर्वाधिक 3 विकेट झटका. ऑलराउंडर मुशीर खान ने दो विकेट चटकाए. जबकि नमन तिवारी और सौम्य पांडे को एक-एक सफलता मिली.
When the going got tough, Captain Uday Saharan got going 👏👏
For stitching a match-winning partnership with Sachin Dhas, #TeamIndia Captain receives the Player of the Match Award 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#U19WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/VKdeYq9CDp
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
A crucial 96 after walking in to bat at 32/4 🙌
Sachin Dhas' knock was instrumental in India's victory in the semi-final 👏#U19WorldCup pic.twitter.com/TiJ8dx8sZD
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2024
भारत अंडर-19 टीम प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मराइस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.