खेल

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद क्या भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी? जानें हर संभावित स्थिति

India’s Road to WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की चौथी टेस्ट सीरीज मेलबर्न में खेली जा रही है. इस सीरीज का परिणाम भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. इस स्थिति में यदि मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होता है या भारत को हार मिलती है, तो क्या भारतीय टीम के पास WTC फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

भारत की हार से क्या होगा?

यदि भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है, तो सीरीज में भारत 1-2 से पीछे हो जाएगा और सिडनी में केवल एक आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसी हार से भारत की WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना काफी कम हो जाएगी. इस हार के बाद भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत (PCT) 55.88 से गिरकर 52.78 हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 58.89 से बढ़कर 61.45 हो जाएगा. इससे WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.

भारत की हार के बाद WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना

यदि भारत मेलबर्न टेस्ट में हार जाता है, तो वह WTC स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर बना रहेगा. हालांकि, इस स्थिति में फाइनल में पहुंचने के भारत के अवसरों को बड़ा झटका लगेगा. WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच जीतने की जरूरत होगी, साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

WTC फाइनल में भारत की संभावनाओं का समीकरण

1. भारत मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद सिडनी टेस्ट जीतता है

अगर भारत मेलबर्न में हारने के बाद सिडनी टेस्ट जीतने में सफल होता है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी. इस स्थिति में भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत 55.26 होगा,लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ या एक जीत से भारत को WTC फाइनल के लिए बाहर कर सकता है.

2. भारत मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद सिडनी टेस्ट ड्रॉ करता है

यदि भारत मेलबर्न में हारकर सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो सीरीज 1-2 से खत्म होगी. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल जाएगा और भारत की WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.

3. भारत दोनों टेस्ट ड्रॉ कराता है

यदि भारत मेलबर्न और सिडनी दोनों टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो उसके पास 122 अंक होंगे और PCT 53.50 रहेगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना होगा.

4. भारत मेलबर्न ड्रॉ करता है और सिडनी में जीतता है

अगर भारत मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करता है और सिडनी में जीतता है, तो भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत 57.01 हो जाएगा और उसके पास 130 अंक होंगे. ऐसी स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के लिए श्रीलंका को श्रीलंका में 2-0 से हराना होगा, ताकि वे भारत को पछाड़कर फाइनल में पहुंच सकें.

जीत ही भारत की जरूरत और मजबूरी

भारत के लिए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के सभी रास्ते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के परिणामों पर निर्भर हैं. यदि भारत हारता है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

ओपी राजभर का विवादित बयान, कहा- हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री व SBSP के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा…

39 mins ago

दक्षिण कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर हुआ भयानक विमान हादसा, 28 की मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 181…

1 hour ago

महाकुम्भ नगर: सेक्टर 20 में सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में आयोजित हुआ भव्य ध्वजा स्थापना समारोह

महाकुंभ नगर के सेक्टर 20 में तीन वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित…

10 hours ago

शाह बानो के आंसू कांग्रेस को रुलाते ही रहेंगे

शाह बानो केस 1985 में भारत में महिला अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता पर गहरी बहस छेड़ने…

10 hours ago

महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर-मध्य रेलवे करेगा 13,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन, 3000 विशेष गाड़ियां भी चलेंगी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 10,000 से अधिक…

10 hours ago

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद तालिबान का पलटवार- बॉर्डर पर हिंसक झड़पें हुईं, 19 पाक सैनिक मारे

अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाक सैनिक और…

11 hours ago