Bharat Express

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद क्या भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी? जानें हर संभावित स्थिति

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच को जीतना होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

Prashant Rai Edited by Prashant Rai

India’s Road to WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की चौथी टेस्ट सीरीज मेलबर्न में खेली जा रही है. इस सीरीज का परिणाम भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. इस स्थिति में यदि मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होता है या भारत को हार मिलती है, तो क्या भारतीय टीम के पास WTC फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा? आइए, इसे विस्तार से समझते हैं.

भारत की हार से क्या होगा?

यदि भारत मेलबर्न टेस्ट हार जाता है, तो सीरीज में भारत 1-2 से पीछे हो जाएगा और सिडनी में केवल एक आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसी हार से भारत की WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना काफी कम हो जाएगी. इस हार के बाद भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत (PCT) 55.88 से गिरकर 52.78 हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 58.89 से बढ़कर 61.45 हो जाएगा. इससे WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.

भारत की हार के बाद WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना

यदि भारत मेलबर्न टेस्ट में हार जाता है, तो वह WTC स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर बना रहेगा. हालांकि, इस स्थिति में फाइनल में पहुंचने के भारत के अवसरों को बड़ा झटका लगेगा. WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच जीतने की जरूरत होगी, साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

WTC फाइनल में भारत की संभावनाओं का समीकरण

1. भारत मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद सिडनी टेस्ट जीतता है

अगर भारत मेलबर्न में हारने के बाद सिडनी टेस्ट जीतने में सफल होता है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी. इस स्थिति में भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत 55.26 होगा,लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ या एक जीत से भारत को WTC फाइनल के लिए बाहर कर सकता है.

2. भारत मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद सिडनी टेस्ट ड्रॉ करता है

यदि भारत मेलबर्न में हारकर सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो सीरीज 1-2 से खत्म होगी. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल जाएगा और भारत की WTC फाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद खत्म हो जाएगी.

3. भारत दोनों टेस्ट ड्रॉ कराता है

यदि भारत मेलबर्न और सिडनी दोनों टेस्ट ड्रॉ कराता है, तो उसके पास 122 अंक होंगे और PCT 53.50 रहेगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मैच जीतना होगा.

4. भारत मेलबर्न ड्रॉ करता है और सिडनी में जीतता है

अगर भारत मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करता है और सिडनी में जीतता है, तो भारत का प्वाइंट्स प्रतिशत 57.01 हो जाएगा और उसके पास 130 अंक होंगे. ऐसी स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल के लिए श्रीलंका को श्रीलंका में 2-0 से हराना होगा, ताकि वे भारत को पछाड़कर फाइनल में पहुंच सकें.

जीत ही भारत की जरूरत और मजबूरी

भारत के लिए WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के सभी रास्ते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के परिणामों पर निर्भर हैं. यदि भारत हारता है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read