नव निर्मित हथियार प्रणाली शाखा के लिए डुंडीगल वायु सेना अकादमी से अधिकारियों का पहला बैच हुआ पास आउट
वायु सेना अकादमी (AFA) से पास आउट हुए 204 कैडेटों में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी स्ट्रीम की 26 महिलाएं शामिल थीं. इन्हें संयुक्त ग्रेजुएशन परेड में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन दिया गया.