Amit Shah: “लोकतंत्र खतरे में नहीं है, यह जातिवाद और वंशवादी राजनीति है जो खतरे में है”, यूपी दौरे पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "जितनी-जितनी बार सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई भी हो, जब भी मोदी जी को गाली दी हैं तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है."