Bharat Express

Attack on Israel

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने आरोप लगाया है कि इजरायली पुलिस ने रिपोर्टिंग कर रहे हमारे पत्रकारों पर हमला किया। बीबीसी का आरोप है कि इजरायली पुलिस ने बीबीसी पत्रकारों को घंटों बंदूक की नोंक पर रखा।

गाजा पर इजरायल लगातार हवाई हमले कर रहा है. उसकी सेना के 3.60 लाख जवान गाजा को चारों तरफ से घेरे हुए हैं. 2200 टैंक आग के गोले उगलने के लिए तैयार खड़े हैं. लेकिन इजरायल अभी भी गाजा में घुस नहीं रहा है. उसने 20 लाख फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा खाली करने के लिए कहा है.

ये पूरी दुनिया कुल 95 अरब 29 करोड़ 60 लाख एकड़ जमीन पर बसी है. जिस पर दुनिया भर के लगभग 8 अरब इंसान बसते हैं. इस 95 अरब 29 करोड़ 60 लाख एकड़ जमीन में से सिर्फ 35 एकड़ जमीन का एक ऐसा टुकड़ा है, जिसके लिए बरसों से जंग लड़ी जा रही है.

आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित कफर अजा किबुत्ज में जो किया है, उसे देखकर लोगों कांप उठी. ये नजारा विदेशी मीडिया ने पूरी दुनिया को दिखाया. यहां इजरायल की सेना भी इनके साथ पहुंची थी. यहां जगह जगह लाशें बिखरी पड़ी थीं. घरों में आग लगी मिली.

जंग के पांचवे दिन इजराइल ने गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए। इजराइली एयरफोर्स के मुताबिक उन्होंने हमास कमांडर मोहम्मद देइफ के घर पर अटैक किया है। इस हमले में देइफ के भाई की मौत हुई है। वहीं अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला-बारूद के साथ इजराइल के एयरबेस पर पहुंच गया।

अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हमास और हिजबुल्लाह के सीनियर अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने इजराइल पर हमले की प्लानिंग में हमास की मदद की थी। इसके बाद उन्होंने 2 अक्टूबर को बेरूत में एक बैठक में हमले के लिए हरी झंडी दे दी थी।

हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला किया। इसमें सैकड़ों इजरायलियों ने जान गंवाई थी। कांग्रेस ने पहले इन हमलों की आचोलना की थी। लेकिन बाद में उसके रुख में बदलाव आ गया। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने फिलिस्‍तीन का समर्थन किया। इसके लिए बाकयदा एक प्रस्‍ताव लाया गया।

हमास के हमले के बाद अब अमेरिका ने इजरायल की मदद का एलान कर दिया है। अमेरिका इजरायल की मदद के लिए अपने लड़ाकू विमान और युद्धपोत भेजेगा। इजरायल को युद्ध सामग्री और उपकरण देने का एलान भी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया है।

आतंकी संगठन हमास की तरफ से इस्राइल पर किए गए घातक हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 1500 से ज्यादा इस्राइली घायल भी हुए हैं। हमास ने न सिर्फ इस्राइल पर रॉकेट हमले किए, बल्कि उसके क्षेत्र में घुसकर कई नागरिकों और सैनिकों को बंधक भी बना लिया है।