Bigg Boss Off Air: क्या बंद होने वाला है सलमान खान का जाबड़ शो Bigg Boss…. सीजन 18 में कम टीआरपी के बाद मेकर्स पीछे खींच रहे हाथ
इंटरनेट पर इस बात की चर्चा चल रही है कि बिग बॉस के निर्माता बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोल शाइन इंडिया (Endemol Shine India)) ने BB19 के आगामी सीजन को बनाने से इंकार कर दिया है और कलर्स टीवी के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है.