Election Symbol: चुनाव चिह्न कैसे मिलते हैं? BJP और Congress के सिंबल क्यों नहीं बदलते?
चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव आयोग एक सिंबल देता है। इस सिंबल को चुनाव चिह्न कहते हैं। उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न देने का मकसद यह होता है कि जो वोटर अनपढ़ हैं। वह मतपत्र पर छपे सिंबल को देखकर वोट कर सकें।