दूसरी बार खाड़ी के किसी देश को मिली FIFA World Cup की मेजबानी, 2034 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा Saudi Arabia
फीफा ने 2034 में सऊदी अरब को विश्व कप की मेज़बानी सौंपने की घोषणा की है, जबकि 2030 विश्व कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को करेंगे. इसके अलावा, 2027 महिला विश्व कप ब्राजील में आयोजित होगा, जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी.