भारत से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए फिल्मों के चुनाव में IMPPA का दखल होना चाहिए: अभय सिन्हा
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष अभय सिन्हा का कहना है कि जून 2024 में फेडरेशन इंटरनेशनल डि आर्ट फोटोग्राफिक का सदस्य बन जाने के बाद ऑस्कर पुरस्कार में भारत से ऑफिशियल प्रविष्टि भेजने का काम इंपा को मिल जाएगा.