भारतीय नौसेना ने पकड़े गए 35 खूंखार समुद्री लुटेरों को इस राज्य की पुलिस को सौंपा, लुटेरों के चेहरे पर दिखा यह भाव
15 मार्च की सुबह शुरू हुए 40 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान आईएनएस कोलकाता ने अरब सागर में समुद्री लुटेरों के जहाज ‘एक्स-एमवी रुएन’ को पकड़ा था, जिसमें 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरे सवार थे.