Plastic जिंदगी का हिस्सा और अब लील रहा है सब कुछ, Bharat सहित पूरी दुनिया के लिए बनी परेशानी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में हर दिन 690 टन, चेन्नई में 429 टन, कोलकाता में 426 टन के साथ मुंबई में 408 टन प्लास्टिक कचरा फेंका जाता है. इन आकड़ों से समझा जा सकता है कि स्थिति कितनी भयावह है.