NIA ने असम में चलाया ऑपरेशन, आतंकवादी संगठन ULFA (I) का प्रमुख ऑपरेटर गिरफ्तार
प्रारंभिक जांच में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 11 IED में से 4 IED गुवाहाटी के पान बाजार, डिसपुर, गांधी मंडप और सतगांव में लगाए थे. यह IED असम में स्वतंत्रता दिवस पर बड़े पैमाने पर विस्फोट करने और राज्य में आतंक फैलाने के उद्देश्य से लगाए गए थे.