कोलकाता पोर्ट से म्यांमार के सितवे बंदरगाह के लिए कार्गो शिप को केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
अधिकारी ने कहा कि जहाज 'एमवी-आईटीटी लायन (वी-273)' 1,000 मीट्रिक टन सीमेंट से भरे 20,000 बैग लेकर 9 मई को सितवे बंदरगाह पहुंचेगा.
भारत ने तैयार किया म्यांमार का सितवे बंदरगाह, कोलकाता से मालवाहक जहाज भेजकर व्यापारिक कामकाज का शुभारंभ
गौरतलब है कि कलादान परियोजना की कुल लागत लगभग 500 मिलियन डॉलर आंकी गई है जबकि बंदरगाह की लागत लगभग 120 मिलियन डॉलर आंकी गई है.