UPI ट्रांजैक्शन मूूल्य में 35% बढ़कर पहुंचा 247 करोड़, दिसंबर माह में 23 लाख करोड़ रुपये पार
आंकड़ों से पता चलता है UPI लेन-देन वैल्यू में पिछले साल 35% बढ़कर लगभग 247 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023 में यह 183 लाख करोड़ रुपये था. वार्षिक आधार पर, UPI लेन-देन में मात्रा में 39% की वृद्धि और मूल्य में 28% की वृद्धि देखी गई.