Waqf Amendmenr Bill को लेकर Murshidabad में तबाही, पलायन कर रहे हैं लोग
पश्चिम बंगाल एक बार फिर जल रहा है, लेकिन इस बार आग सिर्फ दुकानों और मकानों में नहीं, दिलों में भी लगी है. ऐसा इसलिए कि बंगाल में हिंदू अपने ही घरों में महफूज नहीं हैं. लोग जब अपने ही घर में इंसान महफूज ना हो, तब पलायन मजबूरी नहीं, जरूरत बन जाती है.