how to boost internet speed
नई दिल्ली. भारत में 5G का जमाना आ गया है. आजकल फोन से हर काम मिनटों में हो जाता है. लेकिन कई यूजर्स को 5G इस्तेमाल करते हुए काफी परेशानी आ रही है. 5G होनेके बाद भी मोबाइल इंटरनेट स्लो हो जाता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि उनके पास वैलिड प्लान है और वे ठीक-ठाक नेटवर्क एरिया में बैठे हैं फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे फोन की इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जाएगी.
अपने नेटवर्क को चेक करें
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप 5G नेटवर्क से जुड़े हैं. इसके लिए आपको फोन में सेटिंग्स खोलनी होंगी. सेलुलर डेटा के तहत, आपको नेटवर्क्स की जानकारी मिलेगी. इसमें से आपको 5G सेलेक्ट करना होगा.
फोन रीस्टार्ट करें
कई बार फोन को रिस्टार्ट करना सारी परेशानियों का हलहोता है. फोनको रिस्टार्ट करने के लिए पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि आपको पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई न दे. पावर ऑफ स्लाइडर को राइट साइड स्लाइड कर दें. कुछ देर रुकें और फोन को रिस्टार्ट करें.
एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल
अगर आप जल्दबाजी में हों और फोन को रिस्टार्ट करने जितना समय नहीं है. तो केवल एयरप्लेन मोड को ऑफ करके कुछ सेकेंड्स के लिए छोड़ दें और वापस से इसे ऑन कर लें. इससे आपका नेटवर्क कनेक्शन रिसेट हो जाएगा और इससे मुमकिन है आपकी दिक्कत भी दूर हो जाएगी.
ऐप्स को फोर्स स्टॉप करें
अगर आपके फोन में काफी सारे ऐप्स ओपन हैं जो आपके फोन के डाटा का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपके फोन के कनेक्शन में परेशानी आ सकती है. ऐप्स को बंद करने के लिए, ऐप स्विचर खोलें. फिर बैकग्राउंड में जितनी भी ऐप्स चल रही हैं उन्हें बंद कर दें.
कैशे क्लियर करें
फोन में कैशे क्लियर हो जाता है जिससे फोन स्लो हो जाता है. इससे ऐप्स या पेज का लोडिंग समय बढ़ जाता है. इससे आपका फोन धीमा हो सकता है. इसके लिए आपको फोन और ऐप्स का कैशे क्लियर करना होगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट
फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाते हैं. इससे फोन में मौजूद बग्स को फिक्स किया जाता है. अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर दें.