यूटिलिटी

Metro Card का नो झंझट, दिल्ली मेट्रो ने जारी किया नया QR टिकट, स्मार्ट कार्ड की तरह मिलेगा डिस्काउंट

Delhi Metro Multiple Journey QR Ticket: रोजाना दिल्ली मेट्रो से लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. दिल्ली NCR में रहने वाले बहुत से लोग रोजाना घर से दफ्त और दफ्तर से घर मेट्रो के जरिए जाते हैं. तो वहीं बहुत से लोग घूमने के लिए भी मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकटिंग सिस्टम भी काफी चेंज हो गया है.

पहले जहां टोकन का इस्तेमाल हुआ करता था. तो वहीं, अब QR कोड टिकट ने जगह ले ली है. पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड पहले की तरह अभी भी काम करते हैं. लेकिन अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जैसा ही मल्टीपल जर्नी QR टिकट जारी कर दिया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया नया QR टिकट

बता दें कि अब तक केवल यात्रा के लिए QR कोड वाला पेपर टिकट मिलता था लेकिन अब यात्री दिल्ली सारथी एप से QR कोड खरीदकर उसे रिचार्ज कर कई यात्रियों के लिए उपयोग कर सकेंगे. यह स्मार्ट कार्ड के मुकाबले काफी सुविधाजनक विक्लप है.

DMRC के मुताबिक, मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) एक क्रांतिकारी डिजिटल पहल है. जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना है. बता दें दिल्ली मेट्रो में यह सुविधा 12 सितंबर से लागू हो चुकी है. इससे अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना और भी आसान हो गया है.

कैसे करें मल्टीपल जर्नी QR टिकट का इस्तेमाल?

  • अगर आप मल्टीपल जर्नी QR टिकट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में दिल्ली सारथी (Momentum 2.0) ऐप पर लॉग इन करें और “मल्टीपल जर्नी QR टिकट” ऑप्शन पर जाएं.
  • ₹150 रुपये का QR कोड खरीदें. यह राशि यात्रा के लिए उपयोग की जा सकेगी.
  • कोड में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है.
  • रिचार्ज डिजिटल पेमेंट्स जैसे UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं.
  • यात्रा के दौरान अपने फोन पर आए QR कोड को स्कैन कर आसानी से सफर करें.
  • मल्टीपल जर्नी QR टिकट पर स्मार्ट कार्ड की तरह ट्रैवल डिस्काउंट की भी सुविधा लागू है.
  • इस नई व्यवस्था से यात्रियों को न सिर्फ कार्ड रखने का झंझट खत्म होगा बल्कि डिजिटल भुगतान एंव आसान रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: अगले महीने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े नियमों में होगा बदलाव, नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा अकाउंट

स्मार्ट कारण की तरह मिलेगा डिस्काउंट

मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट इस्तेमाल करने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी आप सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक और शाम 5:00 बजे से रात 9:00 तक ट्रैवल करते हैं, तो आपको 10% की छूट मिलेगी और इसके पहले और बाद में सफर करते हैं तो आपको 20% की छूट दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

आप-दा और भ्रष्टाचार से लेकर केजरीवाल के शीशमहल तक, PM Modi ने AAP पर किए जमकर हमले

पीएम ने कहा, जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के…

6 mins ago

मालदीव के विदेश मंत्री का भारत दौरा संपन्न: द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिली

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का भारत दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें दोनों देशों…

34 mins ago

पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत

गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित प्रशिक्षण…

47 mins ago

“कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा…”, रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर मचा सियासी कोहराम

कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह बयान…

1 hour ago

Jasprit Bumrah का असाधारण प्रदर्शन भी नहीं बचा सका Border-Gavaskar Trophy, क्या थे भारत की हार के कारण?

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय…

1 hour ago

अब्दुजमार्ह में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में 4 नक्सली ढेर, DRG हेड कांस्टेबल शहीद, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के अब्दुजमार्ह क्षेत्र में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 नक्सलियों और…

2 hours ago