Tata Technologies IPO: देश में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिनके शेयर्स में शेयर मार्केट का हर निवेशक पैसा लगाना चाहता है. कुछ ऐसा टाटा ग्रुप के साथ भी है. लोग धड़ल्ले से टाटा ग्रुप के शेयरों में निवेश करते हैं लेकिन खास बात यह है कि पिछले दो दशक में टाटा का कोई भी आईपीओ नहीं आया है. अब खास बात यह है कि टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है. जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को टाटा का यह आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हो जाएगा. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.
सबसे पहले बात टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड की करें तो यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है. यह आईपीओ इसलिए बड़ा माना जा रहा है क्योंकि टाटा 20 साल बाद किसी ब्रांड का आईपीओ ला रही है. इसके पहले 2024 में टीसीएस का आईपीओ आया था. चार महीने पहले कंपनी को IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने मंजूरी दी थी, जिसके चलते अब 22 नवंबर को कंपनी का आईपीओ रिलीज हो जाएगा.
प्राइस बैंड की बात करें तो टाटा टेक्नोलॉजी ने IPO का प्राइस बैंड 475-500 रुपये घोषित किया है. IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 30 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा. ऐसे में टाटा टेक्नोलॉजीज के एक लॉट की कीमत 14,250 और 15000 रुपये निवेश करने होंगे. माना जा रहा है कि इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान काफी ज्यादा हो सकता है, जिसके चलते टाटा टेक्नोलॉजी को बड़ा फायदा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें-दिवाली पर EPFO खाताधारकों को मिला तोहफा, मिलने लगे ब्याज के पैसे
टाटा टेक्नोलॉजी के IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इतना ही नही, इसके बाद का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है. अब यह देखना. ऐसे में निवेशकों के लिए शेयर खरीदने की मुख्य होड़ 35 प्रतिशत के उस रिटेल हिस्से में ही होगी.
यह भी पढ़ें-फ्री में ऐसे मिलेगा डिज्नी Hotstar का सब्सक्रिप्शन, देखें LIVE क्रिकेट
खास बात यह है कि 22 नवंबर से 24 नवंबर तक निवेशक इन शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इसके बाद 5 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी. बता दें कि जो लोग आईपीओ का फायदा नहीं उठा पाएंगे, उनके लिए लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर खरीदने का बेहतरीन मौका होगा.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली के राऊज एवेन्यु कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व…
Three Criminal Laws In UP: अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी सात…
पीठ ने कहा, 'पहली नजर में ऐसा लगता है कि उन्होंने (चयन बोर्ड) उनके खिलाफ…
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के…
विटकॉफ ने कहा, ''मेरा मानना है कि हम इसके कगार पर हैं. मैं इस बारे…
CBI का INTERPOL में अधिकारियों की तैनाती का यह कदम भारत के अपराध नियंत्रण और…