भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं. कई राज्यों में तापमान 49 डिग्री के पार जा चुका है, जिसकी वजह से आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस दिनों एयर कंडीशनर (AC) के ट्रिप होने की शिकायतें भी आने लगी हैं. यानी चलते-चलते एसी बंद हो जा रहा है. ऐसे में अगर समय पर सावधानी नहीं बरती गई, तो एसी के फटने की आशंका बढ़ जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इन दिनों AC को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. साथ ही घंटों धूप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले गाड़ी के शीशे खोल दें, एसी, म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दें. इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी.
भीषण गर्मी पड़ने के चलते इन दिनों AC के ट्रिप होने की शिकायत आ रही हैं. ऐसे में एसी को ओवरहीटिंग से बचाने की जरूरत है, नहीं तो एसी के फटने की आशंका बढ़ जाती है. अगर आपके एसी का कंप्रेसर छत पर खुले में लगा है तो उसके ऊपर शेड बनवा दें, जिससे उसके टेंपरेचर में 5 से 6 डिग्री का अंतर आ जाएगा. इसके अलावा एसी चलाते वक्त हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए इसे बंद दें. एसी के कंप्रेसर या आउटर यूनिट पर एक मग पानी डाल दें, ताकि टेंपरेचर कंट्रोल में रहे.
कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. आमतौर पर शॉर्ट सर्किट या वाहन के वायरिंग में किसी तरह के फॉल्ट की वजह से सबसे ज्यादा आग लगने के मामले सामने आते हैं, लेकिन इन दोनों से अलग भी कई कारण हैं. पुराने वाहनों में वायरिंग और बैटरियां के फॉल्ट के चलते, लॉन्ग रूट पर देर तक वाहन चलाने से टायर और रोड के बीच घर्षण के चलते भी आग लगने के मामले सामने आते हैं. गर्मी में तेज धूप में भी कार ज्यादा देर तक खड़ी रहे तो आग लगती है.
परफ्यूम में अल्कोहल होता है, जो ज्वलनशील होता है. अगर यह ज्यादा देर तक गर्म वातावरण में रहे या इस पर सूरज की रोशनी पड़े तो बोतल के अंदर गैस बनती है, जिससे विस्फोट हो सकता है.
हैंड सैनिटाइजर में भी अल्कोहल की मात्रा काफी होती है. अगर इसकी बोतल पर भी ज्यादा देर तक सूरज की रोशनी पड़े तो इसमें गैस बनती है और विस्फोट होकर आग लग सकती है.
अगर कार बाहर या धूप में है तो उसके अंदर बैटरी या पावर बैंक को न छोड़ें. ज्यादा गर्म होने पर इनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने और विस्फोट होने का खतरा रहता है.
ऐसे लोग जो स्मोकिंग करते हैं, वे कार के डैशबोर्ड पर लाइटर रखकर चलते हैं. इसके अंदर भी गैस होती है. ज्यादा तेज तापमान में इसके फटने और आग लगने की आशंका रहती है.
कार के अंदर सोडा और अन्य कार्बोनेटेड पेय पदार्थ की बोतल भी छोड़ने से बचें. इनके अंदर पानी की तुलना में अधिक कार्बन डाइऑक्साइड होती है. ज्यादा तापमान में इससे आग की आशंका रहती है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि कभी भी कार के फ्यूल टैंक को पूरी तरह से न भरें. कार की खिड़कियां थोड़ी खुली रखें. शाम के समय कार में ईंधन भरें.
कार के टायरों में ज्यादा हवा न भरें. गर्मी में रोड पर घर्षण से उनके फटने या आग लगने की आशंका कहती है. अगर लंबी दूरी पर जा रहे हैं तो आपको ज्यादा सावधानी की जरूरत है.
अक्सर इंजन ओवरहीट की वजह से भी गर्मी में आग लगती है. गर्मियों में लंबे सफर के दौरान कार को लगातार चलाने के कारण कई बार इंजन का तापमान बढ़ जाता है. जिससे आग लगने का खतरा होता है. ऐसे में कार को कुछ किलोमीटर चलाने के बाद बीच-बीच में रुकना चाहिए.
क्या उपाय करें
यदि आपकी गाड़ी धूप में खड़ी रहती है तो गाड़ी के अंदर के पुर्जों की जांच किसी मिकैनिक से करवा लें. गाड़ी में कहीं भी स्पार्किंग हो रही हो तो तुरंत मिकैनिक से इसे ठीक करवा लें. गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी के अंदर से यदि पेट्रोल या डीजल की महक आ रही हो तो हो सकता है गाड़ी में कहीं से पेट्रोल या डीजल लीक हो रहा हो इसलिए तेल के पाइप की जांच करें. इंजन में तेल और कूलेंट का हमेशा ध्यान रखें और खासतौर पर गर्मियों में कूलेंट को चेक करते रहें.
-भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…