बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह.
हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण और धरती को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने की अपील की जाती है. उत्तर प्रदेश के सरोजनी नगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी इस अवसर पर गहरी चिंता व्यक्त की और युवाओं से प्रकृति के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के संकट हमें स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं. यदि अब भी हम नहीं चेते तो भविष्य अत्यंत कठिन होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण को केवल एक आंदोलन नहीं बल्कि जीवनशैली बनाना होगा.
डॉ. सिंह का मानना है कि पर्यावरण के प्रति समझ और संवेदनशीलता बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत लगभग 55 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से 27.40 लाख हाईस्कूल के छात्र हैं. इन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि माध्यमिक शिक्षा स्तर पर ‘पर्यावरण संरक्षण’ को एक अनिवार्य विषय बनाया जाए. उनका मानना है कि जब बच्चे प्रकृति को केवल उपभोग की वस्तु नहीं, बल्कि पूज्य मातृभूमि के रूप में देखेंगे, तभी सच्चा संरक्षण संभव होगा.
Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: मेष-वृषभ पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, कन्या-धनु को लाभ. ग्रह-नक्षत्र आधारित…
सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह नए चुनाव आयुक्त नियुक्ति कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर…
Aaj Ka Panchang 15 May 2025: ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष तृतीया, ज्येष्ठा नक्षत्र, शिव योग.…
पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत चीनी FDI और ज्वॉइंट वेंचर्स की सख्त…
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए गाजियाबाद के साहिबाबाद के फल विक्रेताओं ने कहा…
Chinese Investment in India: भारत सरकार चीन से आने वाले एफडीआई प्रस्तावों की सख्त समीक्षा…