
World Earth Day 2025: हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान खींचना है. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण और धरती को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया.
जीवन को पोषित करती है पृथ्वी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. पृथ्वी जीवन को पोषित करती है और हमारे विकास के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण करती है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम पृथ्वी के स्वास्थ्य की रक्षा और संवर्धन के लिए अत्यंत सावधानी से परोपकार करें. मोदी सरकार सतत विकास के लिए वैश्विक पहलों को आगे बढ़ा रही है. मैं उन संरक्षणवादियों की भी सराहना करता हूं जो हमारे ग्रह को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
Heartfelt greetings to all on #WorldEarthDay.
Mother Earth cradles life and nourishes the ecosystem necessary for us to grow and evolve. It is our duty to return the benevolence with the utmost care to protect and enhance the health of Mother Earth.
The Modi govt is steering…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर प्रदेशवासियों और पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित सभी जनों को शुभकामनाएं! भारतीय संस्कृति के उद्घोष ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ का अनुसरण करते हुए हम धरती माता को हरा-भरा और स्वच्छ रखने का संकल्प लें.”
‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर प्रदेश वासियों व पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित सभी जन को हार्दिक शुभकामनाएं!
आइए, भारतीय संस्कृति के उद्घोष ‘माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ का अनुगमन कर संपूर्ण सृष्टि की पालनहार एवं जीवनरेखा धरती माता को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने हेतु संकल्पित हों। pic.twitter.com/6BsbYctH3f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 22, 2025
अभी भी नहीं जागे तो भविष्य कठिन होगा: डॉ. सिंह
उत्तर प्रदेश के सरोजनी नगर में लोकप्रिय विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने भी पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने x.com पर लिखा- “आज ‘पर्यावरण संरक्षण’ की आवश्यकता युवा पीढ़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है. जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता का संकट ये सभी हमें स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि यदि अभी भी नहीं जागे तो भविष्य अत्यंत कठिन होगा.”
डॉ राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि, इन समस्याओं का दीर्घकालिक समाधान तभी संभव है, जब हम छात्र जीवन से ही बच्चों में प्रकृति के प्रति समझ, संवेदना और संरक्षण की भावना विकसित करें. उन्होंने बताया- उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत लगभग 55 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमे से 27.40 लाख हाईस्कूल के छात्र है. इन्हें भविष्य की पर्यावरण चुनौतियों से आगाह करना और संवेदनशील बनाना हमारी प्राथमिकता है.
आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि:
माध्यमिक शिक्षा स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को एक अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित किया जाए, ताकि भावी पीढ़ी प्रकृति को केवल उपभोग की वस्तु नहीं बल्कि पूज्य मातृभूमि के रूप में देखे.
आज ‘पर्यावरण संरक्षण’ की आवश्यकता युवा पीढ़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है।
जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता का संकट ये सभी हमें स्पष्ट चेतावनी दे रहे हैं कि यदि अभी भी नहीं जागे तो भविष्य अत्यंत कठिन होगा।
इन समस्याओं का दीर्घकालिक समाधान… pic.twitter.com/bofLQyTURz
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) April 22, 2025
छोटे-छोटे प्रयास दुनिया के लिए जरूरी- गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “इस पृथ्वी दिवस पर, आइए हम उस ग्रह की रक्षा करने की प्रतिज्ञा फिर से दोहराएं. हर छोटा कदम मायने रखता है, चाहे वह पेड़ लगाना हो या पानी बचाना. मिलकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा, स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य बना सकते हैं.”
पौधे लगाएं, धरती को हरा-भरा बनाएं: शिवराज
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में लिखा,”।। माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:।। ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सभी नागरिकों व प्रकृति प्रेमियों को शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर हम धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लें. पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें.”
सुंदर भविष्य के लिए धरती को बनाएं प्रदूषणमुक्त
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, “‘माता भूमि:, पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर धरती माता को हरा-भरा, स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए सुंदर भविष्य सुनिश्चित करें.”
आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित पृथ्वी-रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा, “‘माता भूमि:, पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! आइए, धरती माता को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का संकल्प लें.”
पृथ्वी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं: डिप्टी सीएम दिया
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने संदेश में कहा,”आप सभी को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिलकर पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प लें.”
ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया में हर साल 22 अप्रैल को मनता है पृथ्वी दिवस, इस बार थीम- OUR POWER, OUR PLANET
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.