उत्तर प्रदेश

Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे में नए कानून के तहत इन लोगों पर दर्ज हुई FIR लेकिन ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं… डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पहुंची फोरेंसिक टीम

Hathras Satsang Stampede: हाथरस सत्संग में मची भगदड़ से हुए बड़े हादसे की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है.

घटना साजिश थी या हादसा इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि कल यानी 2 जुलाई को हुई इस हादसे में 116 लोगों की जान जा चुकी है. यह घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान हुई है.

तो वहीं ताजा खबर सामने आ रही है कि यूपी-हाथरस भगदड़ घटना में भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि भोले बाबा के नाम से मशहूर नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल का नाम शामिल नहीं किया गया है, जबकि माना जा रहा है कि कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद उसका पैर छूने के लिए लोग एकदम से उसकी तरफ बढ़े थे, लेकिन उसके सेवादारों ने लोगों को रोक दिया. इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में दर्जनों लोग मारे गए.

ये भी पढ़ें-Hathras Satsang Stampede: हादसा या साजिश, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी…हाथरस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, इन लोगों को लगाई कड़ी फटकार

बता दें कि कल हुए हादसे के बाद से ही सीएम योगी ने कहा है कि इस मामले साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश. तो वहीं यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कल इस बात की पुष्टि की थी कि हादसे में 116 लोगों की मौत हुई है. इनमें सात बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं और शेष महिलाएं हैं.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 72 लोगों की शिनाख्त हो गई है. इलाज के व्यवस्था की जा रही है. मृतकों के परिजनों दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि कार्यक्रम के मुख्य सेवादार ने 80 हजार लोगों की परमिशन ली थी लेकिन वहां 80 हजार से ज्यादा लोग जुटे थे.

पैर छूने के दौरान हुआ हादसा

मुख्य सचिव ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे बाबा के पैर छूने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. भोले बाबा पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा.

 

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago