Hathras Satsang Stampede: हाथरस सत्संग में मची भगदड़ से हुए बड़े हादसे की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है.
घटना साजिश थी या हादसा इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि कल यानी 2 जुलाई को हुई इस हादसे में 116 लोगों की जान जा चुकी है. यह घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान हुई है.
तो वहीं ताजा खबर सामने आ रही है कि यूपी-हाथरस भगदड़ घटना में भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि भोले बाबा के नाम से मशहूर नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल का नाम शामिल नहीं किया गया है, जबकि माना जा रहा है कि कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद उसका पैर छूने के लिए लोग एकदम से उसकी तरफ बढ़े थे, लेकिन उसके सेवादारों ने लोगों को रोक दिया. इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में दर्जनों लोग मारे गए.
बता दें कि कल हुए हादसे के बाद से ही सीएम योगी ने कहा है कि इस मामले साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश. तो वहीं यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कल इस बात की पुष्टि की थी कि हादसे में 116 लोगों की मौत हुई है. इनमें सात बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं और शेष महिलाएं हैं.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 72 लोगों की शिनाख्त हो गई है. इलाज के व्यवस्था की जा रही है. मृतकों के परिजनों दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि कार्यक्रम के मुख्य सेवादार ने 80 हजार लोगों की परमिशन ली थी लेकिन वहां 80 हजार से ज्यादा लोग जुटे थे.
मुख्य सचिव ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे बाबा के पैर छूने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. भोले बाबा पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…