योगी आदित्यनाथ.
Hathras Satsang Stampede: हाथरस सत्संग के दौरान हुए हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश.
जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर… pic.twitter.com/VOcNSmZkwW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
राजनीति करने वालों को लगाई कड़ी फटकार
अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए सीएम योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी. यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है. सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और ह्रदयविदारक है.
116 लोगों की हुई मौत
बता दें कि कल यानी 2 जुलाई को जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रवचनकर्ता जब मंच से उतर रहे थे, तब उनकी तरफ भक्तों की भीड़ जा रही थी. इसी दौरान लोग भोले बाबा को छूने के लिए उतावले हो गए और फिर सेवादारों के रोकने पर वहां भगदड़ मच गई.
सीएम योगी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. घटना को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी वहीं पर कैंप कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के तीन मंत्री, चौधरी लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह एवं असीम अरुण घटनास्थल पर कैंप कर घायलों को उपचार आदि की व्यवस्था में लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को दो-दो लाख व घायलों के परिवार की सहायता के लिए 50-50 हजार देने की घोषणा की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.