उत्तर प्रदेश

यूपी में Poster War: समाजवादी पार्टी ने योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का दिया जवाब- ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’

UP Bypoll Poster War: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कुछ सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP Bypoll) के बीच पोस्टर वार छिड़ चुका है. कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditayanath) ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था. अब इसके जवाब में एक नया नारा चुनावी मैदान में सामने आया है. ये नारा है, ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’.

दरअसल ये नारा समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से दिया गया है. इस नारे से संबंधित एक पोस्ट को सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल साइट X पर शेयर किया है.

सकारात्मक राजनीति

यह पोस्ट सुधीर पवार ने शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा है, ‘जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा!’ इसके साथ ही उन्होंने दो हैशटैग्स भी दिए हैंं, #जुडेंगे_तो_जीतेंगे और #सकारात्मक_राजनीति. सुधीर पवार के पोस्ट के साथ योगी की तस्वीर के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ लिखा हुआ फोटो भी शेयर किया गया है.

मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आगरा में हुई एक जनसभा में ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ का नारा दिया था. इसके बाद से लगातार इस पर चर्चा तेज हुई है.

चर्चा का विषय

योगी ने आगरा में हुए कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘आप देख रहे हैं बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे.’

इसके बाद यह नारा तेजी से चर्चा का विषय बन गया था. उनके इस बयान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी समर्थन मिला था. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कहा, ‘हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.’

9 सीटों पर उपचुनाव

आगामी 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके बाद से ही राज्य की राजनीति गर्माई हुई है. इस बीच योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बाद यहां पोस्टर वॉर का नया दौर शुरू हो गई है. भाजपा और सपा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इससे पहले सपा ने ‘कटेंगे तो बाटेंगे’ नारे पर पलटवार करते हुए एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लिखा था कि ‘न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे’.

सत्ताइस के सत्ताधीश

इसी अक्टूबर महीने में सपा नेताओं की ओर से जारी एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था. सपा कार्यालय के बाहर एक विशेष होर्डिंग लगाई थी, जिसमें अखिलेश यादव को प्रभावशाली नेता के रूप में दिखाया गया था. इसमें उन्होंने सिर पर समाजवादी पार्टी की पारंपरिक लाल टोपी पहनी हुई थी और इस पर लिखा था, ‘24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा… सत्ताईस का सत्ताधीश.’

निषाद पार्टी भी शामिल

पोस्टर वॉर में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी भी पीछे नजर नहीं आ रही है. बीते दिनों एक पोस्टर के माध्यम से इसने भी 2027 के विधानसभा चुनावों में अपनी अहमियत जताने की कोशिश की थी. इसमें लिखा था, ‘2027 का नारा निषाद है सहारा’. इसमें दीपावली की बधाई दी गई थी. यह होर्डिंग राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास, सपा कार्यालय के पहले और मंत्री संजय निषाद के घर के पास लगाई गई थी.

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें फिलहाल खाली हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हो सकी है.

इसके अलावा जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

8 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

34 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

42 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

1 hour ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

1 hour ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

2 hours ago